चिकित्सा मंत्री को जांच उपकरण भेंट
जयपुर, 1 नवंबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा को रविवार को उनके राजकीय निवास पर शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण सभा जयपुर के तत्वावधान में कोरोना, हृदय एवं अन्य गंभीर रोगियों की जांच में प्रयुक्त होने वाले 8 उपकरण भेंट किए गए।
डॉ. शर्मा ने विभाग को करीब 18 लाख रुपये राशि के यह उपकरण भेंट करने के लिए शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण सभा के प्रति आभार व्यक्त किया। यह उपकरण प्रदेश के 8 प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में भेजने हेतु प्रदान किए हैं। इस अवसर पर सभा के श्री पन्नालाल, अध्यक्ष श्री कुलदीप, सचिव श्री योगेंद्र भोजक, कोषाध्यक्ष श्री संजय व्यास ,श्री राम किशोर व्यास, श्री आशीष व ओमप्रकाश, श्री विशाल व्यास सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद थे।
No comments