कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन : नगर निगम हैरिटेज जयपुर महापौर ने गोविन्द देव जी मन्दिर से की मास्क वितरण एवं सफाई की शुरूआत
जयपुर, 13 नवम्बर। नगर निगम हैरिटेज जयपुर महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर ने उपमहापौर असलम फारूकी, आयुक्त लोकबन्धु एवं अन्य पार्षदगणों के साथ शुक्रवार को गोविन्द देव जी मन्दिर से काले हनुमान मन्दिर व सुभाष चौक चार दरवाजा तक कोरोना जागरूकता रैली का नेतृत्व किया। उन्होने सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।
महापौर श्रीमती गुर्जर ने गोविन्ददेव जी मन्दिर रैली निकालकर दुकानदारों तथा आमजन जो बिना मास्क के दिखे उन्हें मास्क वितरित किये तथा दुकानदारों और आमजन से समझाईश की कि बार-बार हाथ साबुन से धोये, दो गज की दूरी बनाये रखें। इस दौरान पार्षद मनोज मुदगल, राबिया बहन सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर ने सफाई निरीक्षण के दौरान गंदगी मिलने पर सम्बन्धित अधिकारी को सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के भी निर्देश दिये । इसी प्रकार कोरोना जन जागरूकता ऑटो डिपरों के द्वारा जन जागरूकता स्लोगन के साथ मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक नन्द किशोर डंडोरिया, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सतपाल स्वास्थ्य निरीक्षक महेश कुमार बाजिय, सुनील लखन ने ऑटो डिपरों के माध्यम से सभी व्यक्तियों को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाये रखने की सलाह दी।
No comments