ब्रेकिंग न्‍यूज

चिकित्सा मंत्री ने कुशलक्षेम जानने पर मुख्यमंत्री सहित अन्य सभी का आभार व्यक्त किया


जयपुर, 23 नवम्बर । चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कुशलक्षेम जानने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सहित अन्य अभी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वे अभी स्वस्थ्य है और चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार आइसोलेशन में है। 

डॉ. शर्मा ने कहा कि कोरोना के शुरुवाती लक्षण आने के बाद उन्होंने तुरंत ही टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर्स से परामर्श लिया। 

चिकित्सा मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन,विधानसभा अध्यक्ष श्री सी पी जोशी, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अविनाश पांडेय, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक शकुंतला रावत, जगदीश जांगिड़, राकेश पारीक सहित अन्य सभी का अपनी कुशलक्षेम पूछने के लिए आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने पंचायत राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह, चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गलरिया, चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन, आयुक्त जनसंपर्क महेंद्र सोनी, एमडी एनएचएम नरेश ठकराल का भी कुशलक्षेम पूछने के लिए आभार जताया है।

No comments