शुद्ध के लिए युद्ध अभियान : पॉम ऑयल में निर्मित सोहन पापड़ी समेत कई खाद्य पदार्थों के नमूने लिए, चाकसू, बस्सी, झोटवाड़ा में कार्यवाही
- 14 नवम्बर तक जारी रहेगा अभियान
जयपुर, 7 नवम्बर। त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए जयपुर जिला प्रशासन द्वारा 26 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक चलाए जा रहे ‘‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’’ में शनिवार को खाद्य निरीक्षकों की टीमों ने झोटवाड़ा, चाकसू, बस्सी में तेल, मावा, बेसन, सोहन पापड़ी आदि के नमूने लिए।
अभियान के प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ श्री अशोक कुमार ने बताया कि प्रथम टीम ने झोटवाड़ा इंडस्टि्रयल एरिया स्थित ‘‘मैसर्स तिरुपति उद्योग’’ से रिफाइंड मूंगफली तेल और सरसों तेल का एक-एक नमूना लिया। झोटवाड़ा के रीको इंडस्टि्रयल एरिया स्थित ‘‘मैसर्स शिवम फूड प्रोडक्ट्स’’ से यलो हर्ट(पीली सरसों तेल) और कच्ची घाणी सरसों तेल का एक-एक नमूना लिया गया।
द्वितीय टीम ने चाकसू के विभिन्न प्रतिष्ठानों से नमूने लिए, जिसमे कोटखावदा में बैंक ऑफ इंडिया के पास स्थित ‘‘मैसर्स जोधपुर स्वीट्स’’ से मावा का एक नमूना, ‘‘मैसर्स अग्रवाल स्वीट्स’’ से सोहन पपड़ी(पाम ऑयल में निर्मित) का एक नमूना, फागी मोड़ बस स्टैंड स्थित ‘‘मैसर्स श्री जोधपुर मिष्ठान भंडार’’ से मावा का एक नमूना लिया गया।
इसी प्रकार बस्सी से 6 नमूने लिए गए, जिसमे रीको इंडस्टि्रयल एरिया स्थित ‘‘मैसर्स बालाजी फूड्स’’ से मैदा का एक नमूना, ‘‘मैसर्स गीता इंडस्ट्रीज’ से बूरा का एक नमूना, ‘‘मैसर्स एस.एस.डी. फूड प्रोडक्ट्स’’ से मैदा का एक नमूना, मैसर्स ‘‘लकड़ा जी फूड एंड एग्रो इंडस्ट्रीज’’ से बेसन का एक नमूना और मैसर्स ‘‘डंगायच प्रोडक्ट्स’’ से हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर का एक-एक नमूना लिया गया।
श्री अशोक कुमार ने बताया कि मिलावटखोरों की सूचना देने हेतु कंट्रोल रूम नम्बर भी जारी किये गये है, जिसके अंतर्गत कलक्ट्रेट कंट्रोल रूम नम्बर 0141-2204475, सी.एम.एच.ओ. प्रथम 0141-2605858, सी.एम.एच.ओ. द्वितीय 0141-2603426, पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 0141-2388435, 0141- 2388436 पर सूचना दी जा सकेगी।
No comments