ब्रेकिंग न्‍यूज

गौशालाओं को सहायता अनुदान के लिए 99 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान


जयपुर, 3 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की गौशालाओं को सहायता अनुदान के रूप में 99 करोड़ रुपए के अतिरिक्त प्रावधान को मंजूरी दी है।मुख्यमंत्री की इस स्वीकृति से प्रदेश की गौशालाओं में गौवंश के संरक्षण एवं संवर्द्धन कार्य में इस राशि का उपयोग हो सकेगा।

उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2020-21 में राज्य सरकार गौशालाओं के विकास तथा गौवंश के संरक्षण के लिए 589 करोड़ रुपए स्वीकृत कर चुकी है।

No comments