ब्रेकिंग न्‍यूज

जयपुर शहर की ट्रेफिक समस्या समाधान के लिए 9 स्थानों पर बनेंगे आर ओ बी एवं अंडरपार पास, नगरीय विकास मंत्री ने दौरा कर प्रोजेक्टस का प्रजेंटेशन देखा


जयपुर, 13 नवम्बर। नगरीय विकास, मंत्री श्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को आमजन के सुगम आवागमन एवं ट्रेफिक समस्या के समाधान के लिए जयपुर शहर मे विभिन्न स्थानों का दौरा कर वहां बनाये जाने वाले आरओबी/अंडरपास प्रोजेक्टस के प्रेजेंटेशन का जायजा लिया। 

स्टेच्यू सर्किल के सौन्दर्यकरण के निर्देश 

श्री धारीवाल सबसे पहले स्टेच्यू सर्किल पंहुचे। वहां पर आर्किटेक्ट अनूप भरतिया ने वहां प्रस्तावित कंस्प्चूअल मोन्यूमेंटस का प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर श्री धारीवाल ने स्टेच्यू सर्किल के चारों ओर पारदर्शी रैलिंग तथा आकर्षक फुलवारी लगवाने के निर्देश दिये। 

इसके बाद श्री धारीवाल चौमू सर्किल पंहुचे यहां बनाये जाने वाले दो अंडरपास वाले चौमू हाउस जंक्शन पर अधिकारियों से चर्चा करने के बाद श्री धारीवाल ने आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण को सरदार पटेल मार्ग से तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये।इसके बाद सिविल लाइन आरओबी, रामबाग सर्किल क्लोवरलीफ प्रोजेक्ट, जेडीए, ओटीएस, जवाहर सर्किल तथा बी टू बाइपास पर बनने वाले अंडरपास/आरओबी प्रोजेक्टस के प्रजेंटेशन का मुआयना किया। 

12 से 18 महीने में पूरा करें प्रोजेक्टस को 

श्री धारीवाल ने निर्देश दिये कि प्रोजेक्ट चाहे कितना भी बड़ा हो वह 12 से 18 माह के बीच पूरा हो जाना चाहिए। मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होन कहा कि डीपीआर बनने के बाद तय होगा कि यह प्रोजेक्टस एक हजार करोड में पूरे होते है या 2 हजार करोड में। उन्होने कहा कि यह सारी एक्सरसाईज इसलिए की जा रही है कि जयपुर शहर की ट्रेफिक समस्या को सुलझाया जा सके ओर आम आदमी का आवागमन सहज किया जा सके। उन्होने कहा कि मार्च 2021 तक काम शुरू हो जायेंगें ओर दिसंबर 2022 तक पूरे कर लिये जायेंगे। इस दौरान जेडीए के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

No comments