ब्रेकिंग न्‍यूज

बिना मास्क पहने निकाली थी बारात, दुल्हे सहित 8 बारातियों का चालान, महापौर ग्रेटर के निर्देश पर हुई कार्यवाही


जयपुर, 27 नवम्बर। नगर निगम ग्रेटर जयपुर की सतर्कता शाखा द्वारा शुक्रवार को दुल्हे सहित 8 बारातियों का मास्क नहीं पहनने पर चालान किया गया। महापौर डॉ. सौम्या के निर्देश पर कार्यवाही करते हुये सतर्कता शाखा ने 500 रूपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से चालान करते हुये 4 हजार रूपये का जुर्माना दुल्हे और उसके परिजनों से वसूला। 

25 नवम्बर को निकली थी बारात, महापौर के निर्देश पर की कार्यवाही 

गौरतलब है कि 25 नवम्बर को विद्याधर नगर निवासी विदित अग्रवाल की बारात भवानी सिंह रोड़ होते हुये पाणिग्रहण विवाह स्थल पहुंची थी। इस दौरान दुल्हे सहित कुछ बारातियों ने मास्क नहीं पहन रखा था। इस बारात का विडियो महापौर डॉ. सौम्या के पास पहुंचा था। विडियो देखने के बाद महापौर ने उपायुक्त सतर्कता को कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये थे। विवाह स्थल संचालक से जानकारी लेकर सतर्कता शाखा ने दुल्हे के पिता को सूचित किया कि दुल्हे एवं बारातियों द्वारा सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईडलाईन का उल्लखन किया गया है। इस पर दुल्हे के पिता ने गलती स्वीकार करते हुये भविष्य में हमेशा मास्क लगाने का वादा किया। विड़ियो के आधार पर कार्यवाही करते हुये 8 लोगों का चालान किया गया।

No comments