अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर सम्मानित करने के लिए जिला स्तरीय समिति द्वारा जयपुर (शहर) के 8 एवं जयपुर (ग्रामीण) के 2 आवेदन पत्रों की गई अभिशंसा
जयपुर, 18 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस 3 दिसम्बर को मनाया जायेगा। इस अवसर पर विशेष योग्यजनों को सम्मानित करने के लिए चयन हेतु बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री इकबाल खान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्राप्त आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिसके अन्तर्गत अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर सम्मानित करने हेतु जयपुर (शहर) में 10 आवेदन पत्रों में से 8 प्रस्तावों एवं जयपुर (ग्रामीण) में 02 प्रस्तावों की जिला स्तरीय समिति द्वारा अभिशंसा की गई।
बैठक में सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के अधिकारियों सहित जिला स्तरीय समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
WHAT IS QUALIFICATIONS FOR AWARD TO SPECIAL ABLED PERSONS ON 3 DEC INTERNATIONAL DISABLED DAY
ReplyDelete