संस्कृत शिक्षा के विद्यालयों में वरिष्ठ अध्यापक हिंदी विषय के 65 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के आदेश जारी
जयपुर, 28 नवम्बर। निदेशालय संस्कृत शिक्षा के विद्यालयों में बड़ी संख्या में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु शुक्रवार को वरिष्ठ अध्यापक हिंदी विषय के 65 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं।
संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि इसी क्रम में 10 अक्टुबर को संस्कृत विषय के 195 तथा 19 अक्टुबर को गणित विषय के 131 और 20 अक्टुबर को अंग्रेजी विषय के 91, विज्ञान विषय के 93 तथा सामाजिक विज्ञान विषय के 78 अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा गत दो माह में राजस्थान लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित 653 अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है।
No comments