ब्रेकिंग न्‍यूज

विद्युत बिल राशि संग्रहण केन्द्र 28, 29 व 30 नवम्बर को भी खुलेगें, 30 नवम्बर तक विद्युत बिल की राशि जमा करवाने पर मिलेगी छूट

जयपुर, 26 नवम्बर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुये जयपुर डिस्कॉम द्वारा कृषि, बीपीएल एवं लघु घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को 30 नवम्बर, 2020 तक विद्युत बिल की मूल बकाया राशि जमा करवाने पर पेनल्टी (विलम्ब शुल्क) की छूट दी जा रही है। उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जयपुर डिस्कॉम के सभी विद्युत बिल संग्रहण केन्द्र शनिवार 28 नवम्बर से सोमवार 30 नवम्बर तक खुले रहेंगे, जिससे उपभोक्ता इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठा सके।


जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री ए.के. गुप्ता ने बताया कि कृषि, बीपीएल एवं लघु घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को बिलिंग माह नवम्बर, 2020 में जारी बिजली बिलों में छूट की राशि कम करके भेजी गई है। ऎसे उपभोक्ता 30 नवम्बर, 2020 तक विद्युत बिल की मूल बकाया राशि का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से अथवा विद्युत बिल संग्रहण केन्द्रों पर जमा करवाकर इस छूट की योजना का लाभ उठा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जयपुर डिस्कॉम के सभी सहायक अभियन्ता कार्यालय विद्युत बिलों की राशि के संग्रहण हेतु 28 से 30 नवम्बर, 2020 तक अवकाश के दिन भी खुल रहेंगे ताकि उपभोक्ता अपने विद्युत विपत्र की राशि जमा करा सके।

No comments