बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक : 274 बजट घोषणाएं हुई पूर्ण, बजट घोषणाओं को तत्परता से पूरा करें - मुख्य सचिव
जयपुर, 6 नवम्बर। मुख्य सचिव श्री निरंजन कुमार आर्य ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बजट घोषणाओं की प्रगति की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा के तुरन्त बाद कोरोना महामारी के कारण वित्तीय संसाधनों पर दबाव आया है जिसमें अब उत्तरोत्तर सुधार आ रहा है।
उन्होंने अब तक पूर्ण की जा चुकी बजट घोषणाओं के लिए विभागीय अधिकारियों की सराहना की तथा आगामी साढ़े चार माह में प्रगतिरत एवं शेष बजट घोषणाओं को तत्परता से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने बजट घोषणाओं की प्रगति को सीएमआइएस पोर्टल पर अपडेट करने तथा विभागों को आपसी समन्वय रखते हुए कार्यो को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन बजट घोषणाओं में वित्त विभाग से बजट की आवश्यकता नहीं है, विभाग उन्हें शीघ्र पूरा करें।
उन्होंने विभागों में कर्मचारी-अधिकारियों की भर्तियां शीघ्र करवाने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग तथा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से समन्वय रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को गॉवों का मास्टर प्लान तैयार करवाने के निर्देश दिए।
प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री अखिल अरोड़ा ने कहा कि अभी तक जिन बजट घोषणाओं पर कार्य शुरू नही हुआ है उनकी फेजवार कार्य योजना बनाकर बजट के लिए पत्रावली भिजवाएं।
आयोजना विभाग के सचिव श्री नवीन जैन ने बताया कि कुल 739 बजट घोषणाओं में से 274 पूर्ण की जा चुकी है तथा 228 प्रगतिरत है एवं 160 टास्क इनिशियेट किये गये है।
इस दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री रोहित कुमार सिंह, प्रमुख शासन सचिव गृह श्री अभय कुमार, प्रमुख शासन सचिव जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग श्री शिखर अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव राजस्व श्री आनंद कुमार, शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता श्रीमती गायत्री राठौड, शासन सचिव कार्मिक श्री हेमंत गैरा, आयुक्त सूचना एवं जनसम्पर्क श्री महेन्द्र सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की प्रगति से अवगत कराया।
No comments