‘वन नेशन वन राशनकार्ड‘ के तहत आधार सिडिंग एवं सत्यापन का कार्य 25 नवम्बर तक करवा जाएगा
जयपुर, 20 नवम्बर। जिला रसद अधिकारी जयपुर (प्रथम) श्री कैलाश चन्द यादव के द्वारा शुक्रवार को वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित समस्त लाभार्थियों के आधार नम्बरों की राशनकार्ड के साथ सिडिंग की प्रगति की समीक्षा हेतु जयपुर शहर के उचित मूल्य दुकानदारों की बैठक ली गई।
बैठक में सभी उचित मूल्य दूकानदारों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार 25 नवम्बर तक खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों को राशनकार्डों में दर्ज सभी सदस्यों के आधार नम्बरों को शत प्रतिशत सीड करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। श्री यादव ने दुकानदारों को निर्देशित किया कि वे घर-घर जाकर उपभोक्ताओं के आधार कार्डों की प्रति प्राप्त कर ई- मित्र के माध्यम से उन्हें सीड करवाये।
श्री यादव के द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों से यह भी आह्वान किया कि वे अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर अपना आधार नम्बर राशन कार्ड में दर्ज करवा सकते है एवं अपने सभी सदस्यों के आधार की प्रति संबंधित उचित मूल्य दुकानदार को उपलब्ध करवा दे ताकि उसके द्वारा आधार सिडिंग की कार्यवाही की जा सके।
No comments