पंचायत आम चुनाव-2020 : आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव की तैयारियों की समीक्षा
जयपुर, 5 नवंबर। चुनाव आयुक्त श्री पी.एस मेहरा ने प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आगमी 4 चरणों में होने वाले आम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर विस्तार से चर्चा की।
श्री मेहरा ने गुरुवार को सचिवालय स्थित एनआईसी में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस से चुनाव से जुड़ी अब तक की जा चुकी सभी तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पंच, सरपंच और निगमों में कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना करवाते हुए ‘सुरक्षित‘ चुनाव करवाए जा चुके हैं। चूंकि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन पत्र भरे जा रहे हैं, ऎसे में कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाए।
श्री मेहरा ने इस दौरान प्रथम स्तर जांच (एफएलसी), मतदान केंद्र, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस बल का नियोजन, मतदान का प्रतिशित बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियों में स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद, त्रुटिहीन मतपत्रों की छपाई, कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों की कडाई से पालना, कानून एवं व्यवस्था से जुड़ी सूचनाएं नियमित देने, नामांकन पत्रों की जांच सहित 14 बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य की मतगणना अलग-अलग समय पर करवाने पर भी चर्चा हुई। मतगणना के संबध में आयोग द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए नाम निर्देशन पत्र 9 नवंबर दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 10 नवंबर प्रातः 11 बजे से होगी, जबकि 11 नवंबर दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के साथ ही चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा, जबकि प्रथम चरण के लिए 23 नवंबर, द्वितीय चरण के लिए 27 नवंबर, तृतीय चरण के लिए 1 दिसंबर और चतुर्थ चरण के लिए 5 दिसंबर को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। मतगणना 8 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी।
इस दौरान उप सचिव श्री अशोक जैन सहित आयोग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
No comments