ब्रेकिंग न्‍यूज

जयपुर नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव 2020 : नगर निगम जयपुर हैरिटेज एवं ग्रेटर में महापौर के पद के लिए लोक सूचना जारी, पहले दिन नहीं हुआ कोई नाम निर्देशन पत्र दाखिल


महापौर पद के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिवस गुरूवार को 

जयपुर, 4 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) एवं जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव 2020 के अन्तर्गत महापौर पद के निर्वाचन के लिए लोक सूचना बुधवार को जारी कर दी गई है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के प्रथम दिन किसी भी अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया। 

उन्होंने बताया कि नगर निगम जयपुर हैरिटेज एवं ग्रेटर दोनों निगम में महापौर का पद अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है। लोकसूचना जारी होने के बाद नगर निगम हैरिटेज के महापौर पद के लिए नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पारीक को या सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री युगान्तर शर्मा को कमरा नम्बर 105, नगर निगम जयपुर हैरिटेज मुख्यालय भवन(पुराना पुलिस मुख्यालय भवन) जयपुर में 5 नवम्बर 2020, प्रातः 10.30 बजे से सायं 3 बजे तक अभ्यर्थी या उनके प्रस्थापक द्वारा परिदत्त किए जा सकेंगे। 

इसी प्रकार नगर निगम जयपुर ग्रेटर के महापौर पद के लिए लोकसूचना जारी होने के बाद नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी श्री कैलाश यादव को या सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री घनश्याम शर्मा को कमरा नम्बर 117 नगर निगम मुख्यालय लालकोठी जयपुर में 5 नवम्बर 2020 को 10.30 बजे से सायं 3 बजे के बीच अभ्यर्थी या उनके प्रस्थापक द्वारा परिदत्त किए जा सकेंगे। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र के प्रारूप भी इसी स्थल और समय पर प्राप्त किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 6 नवम्बर को होगी। अभ्यर्थिता 7 नवम्बर 2020 को कार्यालय समय के दौरान 3 बजे से पूर्व वापस ली जा सकेगी।

निर्वाचन लडे़ जाने की दशा में नगर निगम जयपुर हैरिटेज में महापौर पद के लिए मतदान 10 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच नगर निगम जयपुर हैरिटेज में आयोजित की जाने वाली निर्वाचित सदस्यों की बैठक में किया जाएगा। इसी प्रकार जयपुर ग्रेटर में भी निर्वाचन लडे़ जाने की दशा में मतदान 10 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच नगर निगम जयपुर ग्रेटर के निर्वाचित सदस्यों की बैठक में होगा। मतगणना मतदान की समाप्ति के तुरन्त बाद होगी।

No comments