ब्रेकिंग न्‍यूज

पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा-2018 : गैर अनुसूचित क्षेत्र के 494 तथा अनुसूचित क्षेत्र के 10 अभ्यर्थी चयनित


जयपुर, 10 नवम्बर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, द्वारा पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा - 2018 के लिए अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन कर लिया गया है। 

बोर्ड सचिव डॉ. मुकुट बी. जांगिड़ ने बताया कि पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा - 2018 में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 1130 पदों के विरूद्ध 494 तथा अनुसूचित क्षेत्र के 220 पदों के विरूद्ध 10 अभ्यर्थियों का (कुल 504 अभ्यर्थी) का पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक के पद पर अंतिम रूप से चयन कर पदस्थापन हेतु समेकित बाल विकास सेवाएं विभाग को अभिशंषा प्रेषित कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि विस्तृत परीक्षा परिणाम एवं अन्य जानकारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध हैं।

No comments