ब्रेकिंग न्‍यूज

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के 20 अधिकारी हुए पदोन्नत


जयपुर, 9 नवम्बर। राज्य सरकार ने सोमवार को आदेश जारी कर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में जनसम्पर्क सेवा के 20 अधिकारी पदोन्नत किये हैं। 

सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त श्री महेन्द्र सोनी ने बताया की विभाग में जनसम्पर्क सेवा के 20 अधिकारी पदोन्नत हुए हैं। उन्होंने बताया कि श्री ओम प्रकाश चन्द्रोदय तथा श्री राजेश कुमार व्यास को उपनिदेशक के पद से संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है। 

इसी प्रकार सुश्री क्षिप्रा भटनागर एवं श्री कन्हैयालाल मीना को सहायक निदेशक के पद से उपनिदशक पद पर पदोन्नत किया गया है। इस के अतिरिक्त श्रीमती कृष्णा चतुर्वेदी, श्री मनोहर लाल रेगर, श्री तुलसी राम कन्डारा, श्री दयाशंकर शर्मा एवं श्रीमती कमला सोंखिया को जनसम्पर्क अधिकारी के पद से सहायक निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है।

जनसम्पर्क आयुक्त ने बताया कि विभाग में 11 सहायक जनसम्पर्क अधिकारियों को जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है। इनमें श्रीमती भाग्यश्री गोदारा, श्री संतोष प्रजापति, श्री विनोद मोलपरिया, श्री राजेश यादव, श्रीमती सुमन मान्तुवाल, श्री गजाधर भरत, श्री शिवराम मीना, श्री मनोज कुमार, श्री अपूर्व शर्मा, श्री सुरेश विश्नोई, श्री आशाराम खटीक को जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है।

No comments