ब्रेकिंग न्‍यूज

10 नवंबर को आयोजित होगी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती परीक्षा


जयपुर 3 नवंबर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सी.एच.ओ) के 6 हजार 310 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 10 नवंबर 2020 को किया जा रहा है। 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा के लिए 301 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। यह परीक्षा जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर व अजमेर जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी।

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी लिखित परीक्षा के लिए विभाग आनलाईन प्रवेश पत्र 4 नवंबर 2020 को जारी करेगा। इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगें। परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण पालन करने के लिए विभाग की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए है। अभ्यर्थियों को इनका पालन करना अनिवार्य है।

No comments