ब्रेकिंग न्‍यूज

हैरिटेज निगम आयुक्त ने बाजार में बांटे मास्क, रैली का किया नेतृत्व - सुबह की सैर पर बिना मास्क आने वालो को पार्क में बांटे मास्क


जयपुर, 21 अक्टूबर। कोरोना के प्रति लोग सचेत रहें और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। इसके लिये हैरिटेज निगम आयुक्त से लेकर कर्मचारी तक फील्ड में जाकर लोगों को समझाईश कर रहे हैं और मास्क बांट रहे हैं। 

इसी कड़ी में हैरिटेज आयुक्त श्री लोकबन्धु ने बुधवार को ब्रहम्पुरी स्थित शिवाजी चौक के आस-पास लोगों को मास्क वितरित किये और कोरोना जागरूकता के लिये निकाली गई रैली का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना जागरूकता के लिये चलाये जा रहे लॉउड स्पीकर लगे ऑटो के माध्यम से लोगों से अपील की कि हमेशा मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करें। उन्होंने हस्ताक्षर बोर्ड पर साइन कर हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया। 

सेन्ट्रल पार्क और जवाहर सर्किल पर बांटे मास्क 

इसी कड़ी में जगतपुरा जोन एवं मालवीय नगर जोन के अधिकारियों ने अलसुबह जवाहर सर्किल और सेन्ट्रल पार्क में बिना मास्क घूमने वालों को मास्क वितरित किये और हमेशा मास्क लगाने की अपील की। 

एनसीसी कैडेट्स के साथ निकाली रैली

सांगानेर जोन उपायुक्त आभा बेनीवाल के नेतृत्व में सांगानेर में शिक्षा विभाग एवं एनसीसी कैडेट्स के साथ कोरोना जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मास्क लगाओ जीवन बचाओ का संदेश दिया गया। इसी प्रकार किशनपोल उपायुक्त रामकिशोर मीणा के नेतृत्व में व्यापार मण्डल प्रतिनिधियों के साथ त्रिपोलिया गेट एवं आस-पास मास्क वितरण किया गया। विद्याधर नगर जोन में शिक्षा विभाग के साथ बाईक रैली आयोजित की गई। इसी प्रकार अन्य जोनों में भी रैलियां आयोजित की गईं।

No comments