शिक्षा राज्य मंत्री ने जारी किया परीक्षा परिणाम, परीक्षार्थियों द्वारा दिये जाने वाले विकल्पों के आधार पर जल्द होगी ऑनलाईन काउन्सलिंग, प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (प्री.डी.एल.एड.) प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित
जयपुर, 7 अक्टूबर। शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बुधवार को शिक्षा संकुल स्थित सभागार में प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य एवं संस्कृत) प्रवेश परीक्षा (प्री.डी.एल.एड.) का परीक्षा परिणाम जारी किया। प्रवेश परीक्षा में सामान्य के अंतर्गत सर्वोच्च स्थान पर आजाद पटेल, द्वितीय स्थान पर गोपेश शर्मा और तृतीय स्थान पर विजय लाटा रहे। संस्कृत में प्रथम स्थान पर चन्द्रशेखर, द्वितीय पर गुणीराम तथा तृतीय स्थान कनिका शर्मा ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्राप्त किया है।
श्री डोटासरा ने प्री.डी.एल.एड. में सफल रहने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कोविड के इस समय में सफलतापूर्वक पूर्ण पारदर्शी तरीके से परीक्षाओं के आयोजन के लिए परीक्षा एवं पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि राज्य सरकार ने कोविड के समय में तमाम एहतियात बरतते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए छात्र हित में परीक्षाएं करवाने के साथ ही समय पर परीक्षा परिणाम जारी किया है।
शिक्षा राज्य मंत्री श्री डोटासरा ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 6 लाख 69 हजार 613 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इनमें 3 लाख 45 हजार 264 पुरूष परीक्षार्थी तथा 3 लाख 24 हजार 343 महिला परीक्षार्थी और 6 ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी सम्मिलित हैं। परीक्षा में 6 लाख 12 हजार 151 परीक्षाथी सम्मिलित हुए। इनमें 3 लाख 11 हजार 166 पुरूष, 3 लाख 981 महिला तथा 4 ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी थे। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 3 हजार 656 परीक्षा केन्द्र बनाए गए। इनमें 33 जिला नोडल तथा 33 सह जिला नोडल अधिकारी लगाए गए।
श्री डोटासरा ने बताया कि परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ ही जल्द ही अब राज्य के विभिन्न अध्यापक शिक्षा संस्थाओं, संस्थानों में परीक्षार्थियों द्वारा दिये जाने वाले विकल्पों के आधार पर ऑनलाईन काउन्सलिंग के जरिए प्रवेश प्रक्रिया संपन्न की जायेगी।
No comments