ब्रेकिंग न्‍यूज

नोडल स्वास्थ्य अधिकारी निर्वाचन के दौरान सुनिश्चित करेंगे कोविड गाइडलाइन की पालना - जिला कलक्टर


- प्रत्येक 25 वार्ड पर एक स्वास्थ्य अधिकारी रहेंगे नोडल

- मास्क, सेनेटाइजेशन, उचित दूरी पर रहेगा जोर 

- सार्वजनिक स्थानों पर थूंकना, गुटखा, तम्बाकू का सेवन दंडनीय 

जयपुर, 21 अक्टूबर। जयपुर नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव - 2020 कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुरूप संपन्न करवाए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) एवं जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि पूरी निर्वाचन प्रक्रिया में मास्क, ग्लव्ज सेनेटाइजर, उचित दूरी की पालना अनिवार्यता की जाएगी। 

श्री नेहरा ने बताया कि प्रत्येक 25 वार्डों के लिए एक स्वास्थ्य अधिकारी को नोडल बनाया गया है।यह नोडल अधिकारी निर्वाचन के दौरान कोविड-19 के बचाव हेतु सभी आवश्यक उपाय किया जाना सुनिश्चित करेंगे। नोडल अधिकारी का नाम एवं मोबाइल नंबर निर्वाचन कार्य मे नियोजित सभी अधिकारियों और कार्मिकों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा ईवीएम की फ़र्स्ट लेवल जांच (एफएलसी) कार्य को भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बड़े हॉल में सम्पन्न करा लिया गया है। 

उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र पर प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य रहेगा। साथ ही प्रवेश के पहले सेनेटाइजेशन के बाद ही मतदान कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा यहां सोशल डिस्टनसिंग का पालन करना अनिवार्य रहेगा।

श्री नेहरा ने बताया कि चुनाव कार्य मे नियोजित प्रत्येक कार्मिक को मोबाइल में आरोग्य सेतु एप उपयोग के लिए पाबंद किया गया है। साथ ही फेस मास्क और सेनेटाइजर के उपयोग के निर्देश दिए गए हैं। निर्वाचन हेतु प्रशिक्षण एवं मतदान दल की रवानगी के साथ इस कार्य मे नियोजित प्रत्येक कार्मिक के तापमान की जांच थर्मल स्कैनर से की जाएगी। चुनाव कार्य हेतु प्रशिक्षण स्थल, मतदान केंद्र एवं मतगणना स्थल को उपयोग के पूर्व आवश्यक रूप से सैनेटाइज किया जाएगा। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर थूंकना एवं पान, गुटखा, तम्बाकू आदि का सेवन दंडनीय होगा।

No comments