जिला कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार पर ‘‘मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं’’ का पोस्टर लगाकर जिला कलक्टर करेंगे राजकीय कार्यालयों में नो-मास्क नो एंट्री अभियान का आगाज
जयपुर, 7 अक्टूबर। कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु 2 अक्टूबर से प्रारम्भ हुए जन आन्दोलन के अन्तर्गत जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा गुरूवार, 8 अक्टूबर को दोपहर 12.15 बजे जिला कलेक्ट्रेट के सभी प्रवेश द्वारों पर नो मास्क-नो एंट्री पोस्टर लगाए जाने का अभियान शुरू करेंगे। श्री नेहरा ऑटो रिक्शा के द्वार पर पोस्टर चस्पा कर नगरीय वाहनों में यह पोस्टर चस्पा करने के अभियान की शुरूआत करेंगे। इस मौके पर एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया जाएगा।
‘‘मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं’’ एवं सुरक्षित दूरी के नियम को अनिवार्यता से लागू करवाने के लिए प्रारम्भ किए गए इस जनआन्दोलन में जिले में कई प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं। गुरूवार को जिला कलक्टर श्री नेहरा स्वयं अपने चैम्बर के बाहर एवं जिला कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार संख्या-1 के बाहर ‘‘नो मास्क-नो एंट्री’’ का पोस्टर चस्पा करेंगे। शहर में चल रहे हजारों नगरीय सेवा के वाहनों में भी बैठने वाली सवारियों को सावचेत करने के लिए इन वाहनों के प्रवेश द्वारों पर भी ‘‘मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं‘‘ का संदेश चस्पा किया जाएगा। इस अभियान की शुरूआत भी जिला कलक्टर गुरूवार दोपहर ऑटो के द्वार पर पोस्टर चस्पा कर करेंगे।
इसके बाद एनएसएस के स्वयंसेवक जिला कलेक्ट्रेट के सभी मुख्य प्रवेश द्वारों एवं कक्षों के प्रवेश द्वारों पर ‘‘नो-मास्क नो एंट्री’’ के पोस्टर चस्पा करेंगे। ये स्वयंसेवक जिला कलेक्ट्रेट के आस-पास स्थित राजकीय कार्यालयों जैसे मिनी सचिवालय, बीमा विभाग, जिला परिषद् के कार्यालयों में भी प्रवेश द्वारों पर यह पोस्टर चस्पा करेंगे। एनएसएस के स्वयंसेवक जिला कलक्टर श्री नेहरा के समक्ष एनएसएस की जिला समन्वयक डॉ.स्निग्धा शर्मा के निर्देशन में ‘‘नो मास्क-नो एंट्री’’ के संदेश के साथ तैयार किए गए एक नुक्कड़ नाटक का प्रथम मंचन भी करेंगे। इसके बाद इस नाटक का मंचन शहर में विभिन्न स्थानों पर कोविड से बचाव के उपायों को अपनाने के लिए आमजन को सावचेत करने के लिए किया जाएगा।
No comments