ब्रेकिंग न्‍यूज

निर्वाचन विभाग ने मतदाता जागरूकता के लिए किया दो दिवसीय वेबिनार वर्कशॉप का आयोजन


जयपुर, 14 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशों पर राज्य में प्रथम बार मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय वेबिनार वर्कशॉप का आयोजन किया गया। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा के निर्देशानुसार इस वर्ष के प्रारम्भ में नई दिल्ली में सम्पन्न विधानसभा आम चुनाव के दौरान किए गए नवाचारों का राजस्थान राज्य के निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के साथ साझा करने के लिए 2 दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन करने के निर्देश दिए थे। कोविड-19 के कारण यह दो दिवसीय वर्कशॉप 14 एवं 15 अक्टूबर को वेबीनार के माध्यम से आयोजित की जा रही है। 

निर्वाचन आयोग के निदेशक श्री शरत चन्द ने अपने उद्बोधन में इस प्रकार की वेबिनार आयोजन करने की सराहना की , जो वर्तमान परिस्थि्तियों में अधिक कारगर साबित हाेंगी। उन्होंने वेबिनार समाप्ति के पश्चात् निकालने वाले निष्कर्षो के आधार पर दस्तावेज तैयार करने के निर्देश दिये ताकि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अन्य राज्यों में भी मतदाता जागरूकता हेतु इस प्रकार की वेबिनार का आयोजन किया जा सके। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वेबिनार वर्कशॉप के प्रथम दिन, प्रथम सत्र में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, नई दिल्ली, डॉ रणबीर सिंह का उद्बोधन हुआ। उन्होंने इस वर्ष सम्पन्न विधानसभा आम चुनाव के दौरान किए गए नवाचारों से विस्तार से अवगत कराया। उनके द्वारा बताया गया कि विधानसभा आम चुनाव के दौरान सर्वप्रथम 30 ऎसे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केन्द्रवार विश्लेषण किया गया, जहाँ मतदान का प्रतिशत कम था। ऎसे मतदान केन्द्रों पर विशेष स्वीप गतिविधियां आयोजित की गई। इसके अलावा ट्रांसजेंडर एवं बेघर परिवारों के पात्र व्यक्तियों का मतदाता सूची में पंजीयन एवं चुनाव के दौरान मतदान के लिए उन्हें प्ररित करने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार कर स्वीप गतिविधियां आयोजित की गई। विभिन्न संचार माध्यमों का उपयोग करते हुए प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने का प्रयास किया गया। विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा एवं यथास्थिति उनकी मांग के अनुसार मतदान दिवस के दिन घर लाने ले जाने हेतु परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। 

श्री गुप्ता ने अपने उद्बोधन में गत् विधानसभा एवं लोकसभा आम चुनाव के दौरान किये गये नवाचारों से अवगत कराया गया तथा वर्तमान में मतदाताओं के ऑनलाइन पंजीकरण के विषय में आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा विशेष योग्यजनों के पंजीकरण हेतु किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी गई। राज्य में कुल 38,000 मतदाता जागरूकता क्लब क्रियाशील हैं। इनके माध्यम से भी वर्तमान में ऑनलाइन सेवाएं कर मतदाता जागरूकता गतिविधियों से अवगत कराया जा रहा है। श्री कृष्ण कुणाल, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, नई दिल्ली द्वारा की गई पहल के लिए उनका एवं सभी सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दो दिवसीय वेबिनार में कुल 10 सत्रों का आयोजन किया जाएगा। राज्य में इस वेबिनार में सभी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन से जुड़े कुल 171 अधिकारी भाग ले रहे हैं। श्री गुप्ता ने यह भी बताया कि इस दो दिवसीय वेबिनार के सम्बन्ध में एक दस्तावेज तैयार कर भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा जो आगामी समय में अन्य राज्यों के लिए भी उपयोगी रहेगा।

No comments