श्रम राज्य मंत्री ने अलवर के ग्रामीण क्षेत्रो में विकास कार्यो का शिलान्यस किया
जयपुर, 22 अक्टूबर। श्रम, राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने गुरूवार को अलवर के ग्रामीण क्षेत्र में 185 लाख रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया तथा बड़ी संख्या में विकास कार्यों की घोषणा की।
श्री जूली ने ग्राम पंचायत महुआखुर्द में आरआईडीएफ-25 योजनान्तर्गत 50 लाख रुपये की लागत से महुआ से मोरेडा तक की सड़क के नवीनीकरण कार्य, नवगठित ग्राम पंचायत बंदीपुरा व ग्राम पंचायत खारेडा में 45-45 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पंचायत भवन तथा ग्राम पंचायत चौमू में 45 लाख रुपये की लागत से बनने वाले भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे विश्व में कोरोना महामारी का कहर बरकरार है जिससे राजस्थान भी अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सरकार की प्राथमिकता जीवन बचाना है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी दौरान सरकार लगातार जनहित में फैसले ले रही है जिसके सकारात्मक परिणाम दिखाई देने लगे हैं। उन्होंने कहा कि जिन वायदों को लेकर सरकार बनी थी उस घोषणा पत्र को सरकार ने नीतिगत दस्तावेज बनाया और उस पर कार्य किया। जिसके परिणाम स्वरूप महज दो वर्ष में 50 प्रतिशत घोषणाएं पूर्ण हो चुकी है शेष पर तेजी से कार्य चल रहा है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 की अभी तक दवा खोजी नहीं गई है। इस स्थिति में जब तक दवा नहीं उपलब्ध हो तब मास्क को ही वैक्सीन मानकर इसका उपयोग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना की गाइडलाइन की पालना करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों और कोरोना संकट से अर्थव्यवस्था डगमगा गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को केवल 56 प्रतिशत राजस्व प्राप्त हो रहा है, परन्तु मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने संवेदनशीलता दिखाते हुए आमजन से जुडी हुई योजनाओं को और सम्बल प्रदान किया जिसके परिणामस्वरूप खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बेरोजगारी भत्ता एवं मनरेगा से आम नागरिकों को सीधा लाभ मिल रहा है।
उन्होंने मालाखेडा क्षेत्र के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों को शिक्षा व सरकारी काम के लिए अलवर जाना पडता था क्षेत्रवासियों की इन समस्याओं को देखते हुए मालाखेडा को तहसील बनवाई एवं उपखण्ड अधिकारी कार्यालय खुलवाने के साथ नई पंचायत समिति बनवाई है। उन्होंने बताया कि मालाखेडा क्षेत्र के युवाओं के लिए राजकीय महाविद्यालय खुलवाया गया है साथ ही किसानों के लिए मण्डी तथा न्यायालय एवं मालाखेडा की सरकारी अस्पताल को क्रमोन्नत कराया गया है।
उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम पंचायत महुआखुर्द में पेयजल समस्या के निराकरण हेतु बडी पेयजल योजना, मेवात बालिका आवासीय विद्यालय में पेयजल व्यवस्था, ग्राम खारेडा में पेयजल व्यवस्था तथा ग्राम तिबारा से भंडोडी तक नवीन सडक, खारेडा के राजकीय विद्यालय में 3 कक्षा-कक्ष, 3 प्रयोगशाला कक्ष तथा 2 शौचालय बनवाने की व बैडमिंटन कोर्ट बनवाने के साथ ग्राम बंदीपुरा में राजकीय विद्यालय को क्रमोन्नत करवाने, थ्री फेस पेयजल बोरिंग करवाने एवं बंदीपुरा विद्यालय की मरम्मत कार्य कराने की घोषणा की।
श्रम राज्य मंत्री ने नवगठित ग्राम पंचायत बंदीपुरा में ग्राम पंचायत भवन बनाने के लिए करोडों रूपये की भूमि जनहित में दान करने वाले श्री मोहम्मद खाँ एवं श्री अन्दू खाँ का साफा पहनाकर सम्मान किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि गांव के विकास के लिए जिस प्रकार से बडा दिल रखते हुए अपनी करोडों रूपये की जमीन निःशुल्क जनहित में दान करने वाले भामाशाहों का योगदान सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि ऎसे दानदाताओं से समाज को प्रेरणा मिलती है।
इस दौरान सरपंच श्री मोहन सिंह बुराहाडिया, सरपंच श्रीमती जमिला भूरे खाँ, सरपंच श्री हिम्मत सिंह, श्री उमरदीन, श्री महेन्द्र सैनी एवं श्री सुन्दरलाल भटेडिया सहित अनेक प्रबुद्ध व्यक्ति एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments