ब्रेकिंग न्‍यूज

प्रतापगढ़ व बांसवाड़ा में अन्तरराष्ट्रीय स्तर के बहुउद्देशीय इण्डोर स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण, खेल प्रतिभाओं के निखार तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास में टी.ए.डी. की प्रभावी भूमिका - अतिरिक्त मुख्य सचिव, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग


जयपुर, 19 अक्टूबर । अतिरिक्त मुख्य सचिव, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग श्री राजेश्वर सिंह ने बताया कि प्रतापगढ़ व बांसवाड़ा में 5-5 करोड़़ रूपये की लागत से अन्तरराष्ट्रीय स्तर के बहुउद्देशीय इण्डोर स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा इसे अन्तिम रूप दिया जा रहा है।

श्री सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा अनुसूचित क्षेत्रों में कुल 13 खेल छात्रवास संचालित है, जिसमें 875 बालक-बालिकाएं प्रशिक्षणाधीन है। खेल छात्रवासों में सम्पूर्ण राज्य के कक्षा 6 से 12 तक के जनजाति समुदाय के खिलाड़ियों को प्रवेश दिया जाता है। छात्रवासों में छात्रों का चयन विशिष्ट प्रकार के बैट्री टेस्ट (सम्पूर्ण शारीरिक क्षमता की मापदण्ड परीक्षा और खेल कौशल) के आधार पर किया जाता है। कोविड-19 के कारण वर्ष 2020 में बैट्री टेस्ट नहीं लिया जाकर सीधे ही खेल प्रमाण पत्र की वरीयता के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि उक्त खेल छात्रवास बांसवाड़ा जिले के लोधा, तलवाड़ा व घाटोल, उदयपुर जिले के खेरवाड़ा, सरदारपुरा, मधुबन व खेलगांव, डूंगरपुर जिले के तीज़वड व पुनाली, सिरोही जिले के आबूरोड़ तथा साँतपुर एवं प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर संचालित किये जा रहे है। प्रवेशित छात्रों को अनुमोदित पैटर्न के अनुसार भोजन, आवास, पौशाक एवं अन्य खेल सामग्री आदि निःशुल्क विभाग द्वारा प्रदान की जाती है। इन छात्रवासों में प्रवेशित छात्रों को निकटतम विद्यालय में नियमित अध्ययन के साथ-साथ खेल-कूद का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। 

श्री सिंह ने बताया कि सभी छात्रवासों का संचालन सालभर किया जाता है तथा अन्तरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, राष्ट्रीय पदक विजेता एवं राष्ट्रीय खेल संस्थान द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ियों द्वारा प्रातः व सांय एथेलेटिक, तीरन्दाजी, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबाल, फुटबाल, हॉकी, हैण्डबाल एवं बैडमिन्टन इत्यादि खेलों का नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि जनजाति अंचल की खेल प्रतिभाओं की पहचान कर खेल छात्रवासों के माध्यम से गहन प्रशिक्षण प्रदान कर उनके निखार एवं परिष्कार तथा खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास में विभाग प्रभावी भूमिका का निर्वहन कर रहा है।

श्री सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा अनुसूचित क्षेत्रों के सभी जिला स्टेडियमों में तीरन्दाजी एवं अन्य खेलों के आधुनिक उपकरण, खिलाड़ियों के अभ्यास हेतु उपलब्ध कराये गये हैं, जिसकी वजह से छात्रवासों में निवासरत खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सहभागिता की गई है एवं पदक प्राप्त किये गये हैं।

No comments