ब्रेकिंग न्‍यूज

बीकानेर में चार उपखण्ड अधिकारी संबंधित प्रादेशिक अधिकारिता क्षेत्र के लिए नियुक्त


जयपुर, 15 अक्टूबर। राज्य सरकार द्वारा एक अधिसूचना जारी कर बीकानेर जिले के कोलायत, बज्जु, पूगल तथा खाजूवाला के उपखण्ड अधिकारियों को संबंधित प्रादेशिक अधिकारिता क्षेत्र के लिए उल्लेखित नियमों के तहत कलेक्टर के समस्त कृत्यों का पालन करने एवं शक्तियों का प्रयोग करने के लिए नियुक्त किया गया है। 

संयुक्त शासन सचिव उपनिवेशन विभाग की ओर से जारी इस अधिसूचना के अनुसार उपखण्ड अधिकारी कोलायत को उपनिवेशन तहसील कोलायत संख्या 1 से 4 में सम्मिलित राजस्व तहसील कोलायत के प्रादेशिक अधिकारिता क्षेत्र के लिए तथा उपखण्ड अधिकारी बज्जु को उपनिवेशन तहसील कोलायत संख्या 1 से 3 में सम्मिलित राजस्व तहसील बज्जु के प्रादेशिक अधिकारिता क्षेत्र के लिए नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी पूगल को उपनिवेशन तहसील कोलायत संख्या 1 तथा उपनिवेशन तहसील पूगल में सम्मिलित राजस्व तहसील पूगल के प्रादेशिक अधिकारिता क्षेत्र के लिए तथा उपखण्ड अधिकारी खाजूवाला को उपनिवेशन तहसील पूगल में सम्मिलित राजस्व तहसील खाजूवाला के प्रादेशिक अधिकारिता क्षेत्र के लिए नियुक्त किया गया है।

No comments