ब्रेकिंग न्‍यूज

शिक्षा संकुल एवं जवाहर कला केंद्र में दिया ‘नो मास्क नो एंट्री’ का संदेश


जयपुर, 13 अक्टूबर। गाँधी जयंती से आरम्भ हुये ‘नो मास्क नो एंट्री’ अभियान के तहत मंगलवार को जयपुर जिला प्रशासन की टीम द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा श्री रामचंद्र पिलानिया के नेतृत्त्व में राधा कृष्णन् संकुल में स्थित शिक्षा विभाग के कार्यलयों में अधिकारियों, कर्मचारियों को जागरुक किया।

उन्होंने अपने कर्मचारियों एवं सुरक्षा गार्ड्स को निर्देशित किया कि सभी ब्लॉक मुख्यालय पर ‘नो मास्क नो एंट्री’ का सख्ती से पालन किया जायें तथा कार्यालयों में कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी बिना मास्क प्रवेश न करें। इसके अलावा जवाहर कला केंद्र में भी अतिरिक्त निदेशक, सामान्य प्रशासन श्रीमती अनुराधा गोगई के नेतृत्त्व में कर्मचारियों एवं गार्ड्स को कोविड-19 से बचाव एवं इसकी रोकथाम के बारे में जागरुक किया गया। जिला प्रशासन की टीम द्वारा नो मास्क नो एंट्री’ के पोस्टर भी चस्पा किये गये।

No comments