ग्रामीण क्षेत्रों के विकास करने की प्रथम कड़ी ग्राम पंचायत - महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री
जयपुर, 21 अक्टूबर। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने कहा कि गांव -गांव एवं ढाणी- ढाणी के विकास करने की प्रथम कड़ी ग्राम पंचायत होती है, जिसका मुखिया ग्राम पंचायत का सरपंच होता है।
श्रीमती भूपेश बुधवार को दौसा जिले के सिकराय में विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सरपंचो का अभिनंदन एवं स्वागत सम्मारोह को सम्बोधित कर रही थी। उन्होने सभी सरपंचों से कहा कि सिकराय क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच प्यार, प्रेम और भाईचारा के साथ अपनी अपनी ग्राम पंचायतों के लिये प्रस्ताव तैयार करावे तथा प्राथमिकता से कार्य करवाने के लिये कार्ययोजना तैयार कर विकास करावें। उन्होने कहा कि सिकराय विधानसभा क्षेत्र के सर्वागींण विकास को प्राथमिकता दे ताकि विकास में सिकराय क्षेत्र अग्रणी रहे।
इस अवसर पर उन्होंने सभी सरपंचों का माला शाल ओढ़ाकर एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। श्रीमती भूपेश ने कार्यक्रम में भाग लेने से पूर्व हिंगलाज माता मंदिर में पहुंच कर पूजा अर्चना करते हुए सिकराय विधानसभा क्षेत्र में खुशियां और अमन चैन करने की मन्नत मांगी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मोजूद थे।
No comments