ब्रेकिंग न्‍यूज

स्वायत्त शासन मंत्री ने विकास कार्यो का निरीक्षण कर समय पर पूरा कराने के दिये निर्देश, चम्बल रिवर फ्रंट से देश में बनेगी कोटा की नई पहचान - स्वायत्त शासन मंत्री


जयपुर, 4 अक्टूबर। स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने रविवार को कोटा स्मार्ट सिटी परियोजना तथा नगर विकास न्यास के द्वारा शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा सभी विकास कार्य निर्धारित समय में गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा कराने के निर्देश दिये। 

स्वायत्त शासन मंत्री ने 700 करोड़ की लागत से बनने वाले चम्बल रिवर फ्रंट के निरीक्षण के समय कहा कि प्राजेक्ट के पूरा होने से देशभर में कोटा की नई पहचान बनेगी तथा पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा। उन्होंने कार्य का निरीक्षण करते समय चम्बल नदी की तरफ की सुरक्षा दीवार व नीचे के कार्य को दिसम्बर माह तक पूरी गुणवत्ता के साथ तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्य को गति देने के लिए श्रमिकों और मशीनरी को बढाकर निरंतर कार्य किया जावे जिससे निर्धारित समय में कार्य पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि नदी के दोनों किनारों पर एक साथ कार्य को चलाकर गति दी जावे जिससे समय पर कार्य किया जा सके। उन्होंने आगामी वर्षा ऋतु से पूर्व अप्रेल माह तक नदी में बनने वाले एनीकट का निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय 1800 मीटर पर सुरक्षा दिवार निर्माण का कार्य प्रगति पर पाया गया।

स्वायत्त शासन मंत्री ने इंदिरा गांधी सर्किल पर ऑवर ब्रिज निर्माण कार्य का निरीक्षण कर सभी पिलरों पर पूरी गति से कार्य करने तथा दोनों तरफ के सड़क मार्ग का कार्य भी कराने के निर्देश दिये ताकि आम नागरिकों को परेशानी नहीं हो। जयपुर गोल्ड़न में चल रहे पार्किग कार्य का निरीक्षण के समय उन्होंने कहा कि तीन मंजिला पार्किग का कार्य पूरा होने से 175 चौपईया एवं 125 दुपईया वाहन खडे हो सकेंगे। उन्होंने निर्माण के बीच में आने वाले पुराने पेडों को हटाकर दूसरे स्थान पर वैज्ञानिक विधि से स्थापित करने तथा अप्रेल माह तक कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष नगर विकास न्यास उज्जवल राठौड़, नगर विकास न्यास के विशेषाधिकारी आरडी मीणा, सचिव राजेश जोशी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता ओपी वर्मा सहित सभी अभियंतागण उपस्थित रहे।

No comments