गांधी जयन्ती के अवसर पर संग्रहालयों तथा स्मारकों पर विशेष सफाई अभियान तथा कार्यक्रम आयोजित
जयपुर, 2 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में आज शुक्रवार को प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों में स्थित स्मारकों तथा संग्रहालयों पर स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जयपुर में अल्बर्ट हॉल, हवामहल, जंतर-मंतर, आमेर महल, नाहरगढ़ दुर्ग, सिसोदिया रानी का बाग तथा विद्याधर का बाग पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
कला साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, जयपुर द्वारा प्रदेश के संभाग मुख्यालयों जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर तथा बीकानेर के साथ- साथ अलवर, बूंदी, झालावाड़ तथा बारां आदि जिला मुख्यालयों पर स्थित स्मारकों तथा संग्रहालयों पर भी विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया। स्मारकों तथा संग्रहालयों के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सफाई कर्मियों ने सफाई अभियान के साथ-साथ आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया तथा ‘‘नो मास्क नो एन्ट्री‘‘ और ‘‘वी आर सेफ‘‘ का मैसेज भी दिया।
इस मौके पर अजमेर राजकीय संग्रहालय में स्थित राज्य फिल्म अभिलेखागार में आने वाले पर्यटकों के लिए महात्मा गांधी के जीवन दर्शन से संबंधित विशिष्ट फिल्म का भी निःशुल्क प्रदर्शन किया गया।
No comments