विधानसभा में शोकाभिव्यक्ति
जयपुर, 31 अक्टूबर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी ने शनिवार को विधानसभा में पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी सहित पूर्व राज्यपाल, पूर्व मुख्यमंत्री , लोकसभा तथा राज्य विधानसभा के पूर्व सदस्यों के निधन पर तथा 16 सितम्बर 2020 को कोटा जिले के खातौली क्षेत्र स्थित गोठडा गांव के पास चंबल नदी में नाव पलटने से हुई हृदय विदारक दुर्घटना के मृतकों के प्रति संवदेना व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने और उनके परिजनों को बिछोह सहन करने के लिए शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी ने शोक प्रस्ताव रखते हुए बताया कि भारत रत्न एवं पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी का जन्म 11 दिसम्बर, 1935 को पश्चिमी बंगाल के बीरभूम जिले के मिराती ग्राम में हुआ। उन्होंने कोलकाता विश्वविद्यालय से इतिहास एवं राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर तथा विधि में स्नातक उपाधि प्राप्त की।
श्री प्रणब मुखर्जी पाँच बार राज्य सभा तथा दो बार लोकसभा के सांसद रहे। श्री मुखर्जी जून 2004 से जून 2012 तक लोकसभा में भी सदन के नेता रहें। राजनीतिक विषयों में प्रवीण श्री मुखर्जी 25 जुलाई, 2012 को भारत के 13वें राष्ट्रपति बने। वे इस पद पर 25 जुलाई, 2017 तक आसीन रहे।
उन्होंने बताया कि कुशल प्रशासक रहे श्री मुखर्जी भारत सरकार में उप मंत्री, राज्य मंत्री तथा कैबिनेट मंत्री रहे। श्री मुखर्जी जून, 1991 से मई, 1996 तक योजना आयोग के उपाध्यक्ष भी रहे। उन्होंने केन्द्र और राज्यों के बीच संसाधनों के बंटवारे का संशोधित गाडगिल - मुखर्जी फार्मूला भी तैयार किया।
डॉ. जोशी ने बताया कि व्यापक राजनयिक अनुभव के धनी श्री मुखर्जी अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक तथा अफ्रीकी विकास बैंक के संचालक मंडलों में रहे। उन्होंने अनेक अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलनों एवं सेमिनार्स में भारतीय शिष्टमण्डल का नेतृत्व किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि इस सदन के सदस्यों ने भी एक अगस्त, 2019 को इसी सभागार में आयोजित सेमिनार में उनके अनुभवों का लाभ लिया है। विलक्षण अध्यवसायी रहे श्री मुखर्जी की भारतीय अर्थव्यवस्था और राष्ट्र निर्माण पर ‘‘बियोंड सर्वाइवल ः एमर्जिंग डाइमेंशन्स ऑफ इण्डियन इकोनोमी‘‘, ‘‘चैलेंजेस बिफोर द नेशन‘‘, ‘‘थॉट्स एंड रिफ्लैक्शन्स‘‘ एवं ‘‘द टबुलैण्ट ईयर्स ः 1980-1996‘‘ जैसी कई पुस्तकें प्रकाशित हुई। श्री प्रणब मुखर्जी का दिनांक 31 अगस्त, 2020 को निधन हो गया।
डॉ.जोशी ने नागालैण्ड तथा मणिपुर के पूर्व राज्यपाल डॉ. अश्विनी कुमार के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि श्री कुमार का जन्म 15 नवम्बर, 1950 को हिमाचल प्रदेश के नाहन में हुआ। उन्होंने स्नातक तक की शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत एम.बी.ए. तथा पीएच.डी. की उपाधियां प्राप्त की।
डॉ. अश्विनी कुमार वर्ष 1973 में भारतीय पुलिस सेवा में चयनित हुए तथा विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दीं। एसपीजी में अपनी सेवाएं देने वाले डॉ. अश्विनी कुमार हिमाचल प्रदेश के पुलिस महा निदेशक तथा सीबीआई के निदेशक भी रहे। उत्कृष्ट सराहनीय सेवाओं के लिए उनको वर्ष 1989 में भारतीय पुलिस पदक तथा वर्ष 1909 में राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। डॉ. अश्विनी कुमार का 7 अक्टूबर, 2020 को निधन हो गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि गुजरात के पूर्व मुख्य मंत्री श्री केशुभाई पटेल का जन्म 28 फरवरी, 1928 को राजकोट में हुआ। श्री केशुभाई पटेल लगभग तीन दशकों तक गुजरात विधान सभा के सदस्य रहे। वे गुजरात विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे। श्री पटेल मार्च, 1995 से अक्टूबर, 1995 तथा मार्च, 1998 से अक्टूबर, 2001 तक दो बार गुजरात के मुख्य मंत्री रहे। श्री पटेल छठी लोक सभा के लिए हुए चुनाव में राजकोट निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए। दीर्घ संसदीय अनुभव वाले श्री पटेल वर्ष 2002 से 2008 तक राज्य सभा के सदस्य भी रहे। श्री केशुभाई पटेल का 29 अक्टूबर, 2020 को निधन हो गया।
डॉ. जोशी ने बताया कि असम की पूर्व मुख्य मंत्री श्रीमती सैयदा अनवरा तैमूर का जन्म 24 नवम्बर, 1936 को असम के जोरहट में हुआ। श्रीमती सैयदा अनवरा तैमूर चार बार असम विधान सभा की सदस्य रहीं। श्रीमती तैमूर महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार के लिए प्रयासरत रहीं। श्रीमती तैमूर ने कई महिला सहकारी समितियों एवं स्टोर्स की स्थापना कर उनके लिए डेयरी, मुर्गीपालन एवं उद्यानिकी इत्यादि के प्रशिक्षण की व्यवस्था की। श्रीमती सैयदा अनवरा तैमूर का 28 सितम्बर, 2020 को निधन हो गया।
डॉ. जोशी ने बताया कि पूर्व सांसद श्री जसवन्त सिंह का जन्म 3 जनवरी, 1938 को बाड़मेर जिले के जसोल ग्राम में हुआ। उन्होंने एनडीए खड़कवासला एवं इण्डियन मिलिटरी एकेडमी, देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त किया। श्री जसवन्त सिंह पांच बार राज्य सभा तथा चार बार लोक सभा के सदस्य रहे। तीन दशकों से अधिक का संसदीय अनुभव रखने वाले श्री सिंह संसद की विभिन्न समितियों के सदस्य एवं सभापति रहे। कुशल प्रशासक रहे श्री सिंह केन्द्र सरकार में वित्त, रक्षा, भूतल यातायात, इलेक्ट्रोनिक्स, कम्पनी मामलात एवं विदेश मामलात मंत्रालयों के मंत्री रहे। रक्षा, वित्त एवं विदेश मामलों में उन्होंने महत्त्वपूर्ण निर्णय लिये। वे योजना आयोग के उपाध्यक्ष भी रहे। खेलकूद में रुचि रखने वाले श्री सिंह इण्डियन पोलो एसोसिएशन तथा दिल्ली गोल्फ क्लब सहित कई खेल संस्थानों से सम्बद्ध रहे। श्री जसवन्त सिंह का लम्बी बीमारी के बाद 27 सितम्बर, 2020 को निधन हो गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री डॉ. हरिसिंह का जन्म 6 जुलाई, 1935 को झुन्झुनूं जिले के कैरू ग्राम में हुआ। उन्होंने एम.बी.बी.एस. एवं एफ.आर.सी.एस. की उपाधियां प्राप्त की। उन्होंने कार्डियो थोरासिक सर्जरी का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया था। डॉ. हरिसिंह छठी, सातवीं, नौवीं एवं दसवीं राजस्थान विधानसभा में फुलेरा निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए। वे छठी विधान सभा में जनता पार्टी, सातवीं एवं नौवीं विधान सभा में कांग्रेस (आई) तथा दसवीं विधानसभा में इण्डियन नेशनल कांग्रेस के विधायक रहे। डॉ. हरिसिंह जन-स्वास्थ्य, भूजल तथा यातायात विभाग के मंत्री भी रहे। विधान सभा के कार्यकाल के दौरान वे विशेषाधिकार समिति, नियम समिति तथा प्राक्कलन समिति’’क’’ के सदस्य रहे। डॉ. हरिसिंह 11वीं लोक सभा में भी सदस्य रहे। डॉ. हरिसिंह का 11 सितम्बर, 2020 को निधन हो गया।
डॉ. जोशी ने पूर्व सांसद श्री राधाकृष्ण बिरला के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि श्री बिरला झुंझुनूं निर्वाचन क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुये। वे बिरला इण्डियन वूलन मिल्स फैडरेशन, डवलपमेंट कौंसिल फॉर वूलन इंडस्ट्री, वूल एण्ड वूलन्स एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल तथा वूलन यार्न डिस्ट्रीब्यूशन समिति के सभापति रहे। श्री बिरला समाज में अस्पृश्यता जैसी सामाजिक कुरीति को हटाने के लिए प्रयत्नशील रहे।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि राज्य विधानसभा के वर्तमान सदन के विधायक श्री कैलाश चन्द्र त्रिवेदी बारहवीं, तेरहवीं विधानसभा के भी सदस्य रहे। श्री त्रिवेदी गृह समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति तथा याचिका समिति के सदस्य रहे। श्री त्रिवेदी का दिनांक 6 अक्टुबर 2020 को निधन हो गया।
डॉ. जोशी ने बताया कि पूर्व मंत्री श्रीमती जकिया आठवीं, ग्यारहवीं तथा बारहवीं राजस्थान विधानसभा में टोंक निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रही। वे शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विधि, परिवार कल्याण, श्रम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, बाल पोषाहार एवं महिला कल्याण विभाग की राज्य मंत्री रही। श्रीमती जकिया महिला एवं बाल विकास, नीति निर्धारण, जन अभाव अभियोग निराकरण तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की मंत्री भी रही।
पूर्व विधायक श्री हीरालाल मीणा नौवीं, दसवीं तथा बारहवीं राजस्थान विधानसभा में बामनवास निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए। श्री मीणा 25 वर्षों तक ग्राम पंचायत उदगांव के सरपंच रहे। श्री मीणा का 23 अगस्त 2020 को निधन हो गया। पूर्व विधायक श्री शिवसिंह ग्यारहवीं विधानसभा में मावली निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रहे। सहकार में रूचि रखने वाले श्री सिंह कोटडी ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति, कांकरोली के अध्यक्ष रहे। 13 अक्टूबर 2020 को उनका निधन हो गया।
डॉ. जोशी ने पूर्व विधायक श्री रामेश्वर भारद्वाज के शोक प्रस्ताव में बताया कि वे नौवीं तथा दसवीं राजस्थान विधानसभा के किशनपोल निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रहे। सरल व्यक्तित्व के धनी श्री भारद्वाज गरीब एवं पिछड़े वर्ग के उत्थान एव समाज सेवा के लिए समर्पित रहे। श्री भारद्वाज का 20 अक्टूबर 2020 को निधन हो गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने दिनांक 16 सितम्बर 2020 को कोटा जिले के खातोली क्षेत्र के गोठड़ा ग्राम के पास चम्बल नदी में नाव पलटने से 13 लोगाें की मृत्यु के प्रति भी शोक प्रकट किया।
No comments