ब्रेकिंग न्‍यूज

बिना मास्क वाले लोगों को किया मास्क का वितरण


जयपुर, 4 अक्टूबर। झुंझुनू के जिला प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने रविवार को कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन अभियान के तहत शहर के रोड नम्बर एक पर रोडवेज बस स्टेण्ड, बीडीके अस्पताल, सोनू-मोनू कॉम्पलेक्स के पास नगर परिषद की ओर से कपडो से निर्मित मास्क का वितरण किया।

इस दौरान डॉ. गर्ग ने बिना मास्क तथा तौलियां, रूमाल आदि लगाने वाले लोगों को मास्क का वितरण किया और भविष्य में बिना मास्क घर से नहीं निकलने की अपील की। उन्होंने लोगों से समझाईस की कि यह महामारी बडी चुनौतीपूर्ण है, इसके लिए सभी को स्वयं, परिवार, समाज आदि का ध्यान रखना होगा। इस अवसर पर उनके साथ प्रभारी सचिव मंजू राजपाल, जिला कलेक्टर उमर दीन खान, पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द शर्मा, खेतडी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह, पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया, जिला परिषद सदस्य दिनेश सूण्डा, ताराचंद सैनी, पार्षद संजय पारीक सहित बडी संख्या में जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments