ब्रेकिंग न्‍यूज

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना : मुख्यमंत्री ने फिर लिखा प्रधानमंत्री को पत्र


जयपुर, 26 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को फिर से पत्र लिखकर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की मांग की है। 

श्री गहलोत ने राज्य के पूर्वी हिस्से के 13 जिलों में पेयजल की उपलब्धता में कमी की ओर प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए लिखा है कि इस परियोजना से इन जिलों में रहने वाली बड़ी जनसंख्या को पीने के लिए स्वच्छ पानी के गम्भीर संकट से राहत मिल सकेगी। साथ ही, इस परियोजना के तहत 2 लाख हैक्टेयर नया सिंचाई क्षेत्र विकसित किया जाना भी प्रस्तावित है। 

मुख्यमंत्री ने जुलाई और अक्टूबर 2018 में दो अलग-अलग मौकों पर श्री मोदी के राजस्थान आमगन के दौरान उनके सम्बोधनों में ईआरसीपी के महत्व और इसे राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की स्वीकृति का भी उल्लेख किया है। श्री गहलोत ने लिखा कि भारत सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों में 16 बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजनाओं को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिया गया है, लेकिन राजस्थान की किसी भी परियोजना को अभी तक राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा प्राप्त नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को इस विषय में 9 जुलाई, 2020 और 20 जुलाई, 2020 को लिखे पत्रों की निरंतरता में यह तीसरा पत्र लिखा है।

No comments