विधानसभा अध्यक्ष ने विधान सभा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
जयपुर, 30 अक्टूबर । राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने शुक्रवार को यहां विधानसभा भवन व सदन की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। डॉ. जोशी ने अधिकारियों को निर्देश भी दिये।
पन्द्रहवीं राजस्थान विधान सभा के पंचम सत्र की बैठक पुन: 31 अक्टूबर से प्रात: 11.00 बजे से होगी। इसके मद्देनजर विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने सदन में की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विधान सभा भवन व सदन में कोविड-19 से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियो को ध्यान में रखते हुए पुख्ता व्यवस्थाऎं की गई है। इस मौके पर विधानसभा सचिव श्री प्रमिल कुमार माथुर सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
No comments