ब्रेकिंग न्‍यूज

चाकसू उपखण्ड में भी नो मास्क नो एन्ट्री अभियान का हुआ आगाज, बिना मास्क सरकारी कार्यालयों में नही कर सकेंगे प्रवेश


जयपुर, 9 अक्टूबर। कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान तृतीय फेज के अन्तर्गत उपखण्ड कार्यालय चाकसू में उपखण्ड अधिकारी श्री ओमप्रकाश सहारण द्वारा नो मास्क नो एन्ट्री अभियान का शुभारम्भ किया गया। उपखण्ड अधिकारी श्री ओपी सहारण ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु उपखण्ड में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आमजन को भी कोरोना महामारी से बचाव के उपाय सोशल, डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग, सैनेटाइजर का उपयोग, बार-बार साबुन से हाथ धोना आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है।


गौरतलब है कि 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती के अवसर पर जन जागरूकता का जन आन्दोलन शुरू किया गया था। जिसके अन्तर्गत लोगों को मास्क एवं उचित दूरी के नियम की पालना के जागरूक करने के साथ ही उन्हे इन नियमों का पालन नहीं करने पर टोकना जरूरी है। कोरोना जन जागरूकता प्रदर्शनी एवं प्रशिक्षण प्रभारी श्री महेन्द्र कुमार परेवा ने बताया कि उपखण्ड मुख्यालय पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चाकसू में कोरोना जनजागरूकता प्रदर्शनी एवं प्रशिक्षण का आयोजन जारी है। अभी तक 2217 कार्मिकों को कोरोना से बचाव हेतु प्रशिक्षण दिया जा चुका है एवं 4127 आम लोगों ने उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन कर कोरोना बचाव की जानकारी भी प्राप्त की है। चाकसू उपखण्ड के प्रत्येक कार्यालय के कार्मिकों द्वारा उक्त प्रदर्शनी में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आमजन को कोरोना महामारी से बचाव के उपाय बताकर जन जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। 

उपखण्ड अधिकारी चाकसू ने उपखण्ड क्षेत्र की आम जनता से अपील की है कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु कोरोना एडवायजरी का पालन करे एवं घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करे।

No comments