ब्रेकिंग न्‍यूज

‘नो मास्क नो एंट्री’ अभियान के तहत संभावित सुपर स्प्रेडर्स को मास्क देकर की अपील


जयपुर 14, अक्टूबर। कोरोना के विरूद्व जन-आंदोलन के तहत आरंभ हुये ‘नो मास्क नो एंट्री’ अभियान के अंतर्गत विभिन्न टीमों द्वारा जयपुर शहर में मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, उचित दूरी बनायें रखने की अपील की जा रही है। बुधवार को विभिन्न विद्यालय की टीमों द्वारा संभावित सुपर स्प्रेडर श्रेणी के व्यवसायों को मास्क वितरित किया गया। साथ ही स्वयं मास्क लगाने एवं उपभोक्ताओं को भी मास्क लगाकर ही सामान देने की समझाइष की गई। इसके अतिरिक्त राह में जो लोग बिना मास्क लगाये घूम रहे थे, उन्हें टीमों द्वारा मास्क पहनाया गया एवं विनम्रतापूर्वक मास्क जरूर पहनने’ की अपील की गई। 

इसके साथ ही झोटवाड़ा, मुरलीपुरा एवं आमेर जोन के विभिन्न विद्यालयों द्वारा कोविड जन-जागरुकता अभियान के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जयपुर ग्रेटर नगर निगम के वार्ड संख्या 49, 59, 60, 61, 63, 64 के प्रभारी विद्यालय रा.प्रा.वि. जयपुरियों की बाड़ी में ई-रिक्षा द्वारा कोविड जन-जागरुकता जिंगल बजाकर कोरोना से बचाव के लिए जागरुक किया। 

महिलाओं एवं बालिकाओं को दुपट्टे को मास्क की तरह उपयोग करने के साथ ही मास्क लगाने की अपील 

महिलाओं एवं बालिकाओं को कोई मास्क नहीं होने पर दुपट्टे से ही मुँह और नाक को ढंकने की अपील की गई। जयपुर पश्चिम ब्लॉक के राजकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों में कोरोना जन-जागरुकता आंदोलन आयोजित किये गये।

रा.उ.मा.वि., महाराजा, छोटी चौपड में वार्ड नम्बर 68 में सेंटर 2, रायसर प्लाजा क्षेत्र में मास्क वितरित कर आमजन को जागरुक किया। रा.मा.वि, दरबार द्वारा वार्ड नम्बर 72, 73 में कोरोना के संबंध में जागरुक करने के लिए पोस्टर लगाये तथा ई-रिक्षा के द्वारा माइक से उद्घोषणा, मास्क एवं सैनेटाइजर वितरण किया गया। सांगानेर ब्लॉक की 47 टीमों द्वारा 934 लोगों को जागरुक किया एवं झोटवाड़ा ब्लॉक की 15 टीमों द्वारा 2671 लोगों को जागरुक किया। जयपुर (पूर्व) की 18 टीमों ने 1325 लोगों को जागरूक किया तथा जयपुर (पश्चिम) की 11 टीमों ने 789 लोगों को जागरूक किया गया।

No comments