ब्रेकिंग न्‍यूज

गांधीवादी तरीके से होगी समझाईस, जनभागीदारी को मिलेगा बढावा, जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किया जन आंदोलन अभियान का आगाज


जयपुर, 4 अक्टूबर। तकनीकी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सूचना एवं जनसम्पर्क राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा है कि कोरोना वायरस आज विश्व के लिए चुनौती बन चुका है। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगातार कई महिनों से कोरोना वायरस के संबंध में अनेकों प्रयास किये जा रहे है। प्रभारी मंत्री ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत इस संबंध में संवेदनशील है देश में सबसे पहले राजस्थान में लॉकडाउन लगाया गया था, इसी का परिणाम है कि अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान बेहतर स्थिति में है। राज्य मंत्री रविवार को झुंझुनू जिला मुख्यालय की परमवीर शहीद पीरू सिंह राउमावि के खेल मैदान में कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन अभियान के शुभारम्भ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

डॉ. गर्ग ने कहा कि सरकार के चिकित्सकीय प्रयासों के साथ-साथ कोरोना के विरूद्ध जनभागीदारी बढाने के उद्देश्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गांधी-शास्त्री जयंती से गांधीवादी तरीके से जागरूकता लाने के लिए ‘‘कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन‘‘ अभियान की शुरूआत की है। जिसके तहत रविवार को झुंझुनू से भी यह अभियान प्रारम्भ किया गया है। इस अभियान को सभी की सहभागिता से पहले शहरी क्षेत्रों में तथा इसके बाद गांव-ढाणी तक पंहुचाना है। गर्ग ने कहा कि राजस्थान का पहला कोरोना पॉजिटिव केस झुंझुनू में आने के बावजूद यहां जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित सभी विभागों की सहभागिता एवं आमजन की जागरूकता के कारण आज बेहतर स्थिति में होना अन्य जिलों के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि जीवन और आजीविका दोनों महत्वपूर्ण है। इसलिए बिना किसी काम के घर से बाहर नहीं निकले और अगर आवश्यकता होने पर घर से बाहर निकले तो मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग अवश्य करें। इसके अलावा केन्द्र एवं राज्य सरकार की गाईड लाईन की पालना करना भी महत्वपूर्ण है।

राज्य मंत्री श्री गर्ग ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे बेवजह भीड भाड वाली जगहों पर जाने से बचे, मास्क का उपयोग आवश्यक रूप से करें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जो लोग पहले कोरोना पॉजिटिव आ चुके है, यह बीमारी उन्हें भी वापस अपना शिकार बना सकती है, इसलिए उन्हें भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने इसके प्रभावी रोकथाम के लिए और अधिक सतर्क रहकर जीवन यापन करने की भी सलाह दी। उन्होंनें कहा कि जनसहभागिता से ही कोरोना के युद्ध में विजयश्री हासिल होगी।

सांसद नरेन्द्र कुमार ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब से इस महामारी ने जिले में अपने पैर पसारे है तब से लेकर आज तक जिला प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य किया है, इसका यह परिणाम है कि सबसे पहला कोरोना पेसेंट मिलने के बाद भी स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर इस महामारी के संबंध में गाईड लाईन जारी की जाती है हम सबको इसकी शत-प्रतिशत पालना करनी होगी। उन्होंने इस दौरान मास्क लगाने व वापस उतारने की प्रक्रिया भी उपस्थित लोगों को समझाई। उन्होंने कहा यहां के सैनिक देश के लिए दुश्मनों से लडते है और हमे देश हित के लिए कोरोना से लडना है।

जिला कलेक्टर ने प्रगति से करवाया अवगत

जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए जिले में कोरोना रोकथाम के संबंध में हुई प्रगति एवं नवाचारों से अवगत करवाते हुए कहा कि यह जागरूकता अभियान एक माह तक आयोजित किया जाएगा।

खेतडी विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि मैं एक डाक्टर होने के नाते आप सब लोगों से यह अपील करता हूं कि इस बीमारी को गंभीरता से लेवें। थोडी सी लापरवाही स्वयं, परिवार एवं समाज के लिए बडी समस्या बन सकती है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की वैक्सीन में अभी समय लगेगा, वर्तमान में मास्क लगाना ही इसका सबसे बडा उपाय है। उन्होंने कहा कि इस जन आंदोलन की शुरूआत अपने स्वयं के घर से होनी चाहिए। उसके बाद ही हम अन्य लोगों को प्रेरित कर सकते हैं। डॉ. सिंह ने प्लाज्मा डोनेट शिविर के लिए भी जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए इस महामारी में भी जिले को अग्रणीय रखने के लिए साधुवाद दिया।

मंडावा विधायक सुश्री रीटा चौधरी, पिलानी विधायक जे. पी. चंदेलिया तथा सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनियां ने भी समारोह को संबोधित किया।

समारोह के आरम्भ में अतिथियों द्वारा महात्मा गाांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलन किया गया। कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन के जागरूकता स्टीकर का भी अतिथियों द्वारा इस अवसर पर विमोचन किया गया। समारोह के अंत में राज्य मंत्री डॉ. गर्ग सहित अन्य अतिथियों द्वारा जागरूकता टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी सचिव मंजू राजपाल, पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द शर्मा, सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, स्काउट गाईड, पुलिस के जवान, आंगनबाडी कार्यकर्ता, एनएसएस सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments