ब्रेकिंग न्‍यूज

दौसा में जिला प्रभारी मंत्री ने किया नो मास्क नो एन्ट्री पोस्टर का विमोचन


जयपुर, 4 अक्टूबर। युवा मामले एवं खेल (स्वतंत्र प्रभार) कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन एवं सैनिक कल्याण विभाग मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना तथा बार-बार हाथ धोना कोरोना से बचाव का उपाय है। उन्होने कहा कि जन आन्दोलन के दौरान गांधीवादी तरीके से आमजन को मास्क पहनने हेतु प्रेरित किया जाए। 

रविवार को दौसा सर्किट हाउस में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पोस्टर नो मास्क नपो एन्ट्री का विमोचन करते हुये जिला प्रभारी मंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की “नो मास्क नो एन्ट्री” की पहल को आमजन के हित में एक जन आन्दोलन में बदलने के उद्देश्य से इस अभियान का आगाज किया गया हैं। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की राय में भी यह स्पष्ट सन्देश है कि मास्क है तो कोरोना के खतरे से काफी हद तक बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिये हमें प्रतिज्ञा लेनी है कि घर से बाहर कहीं भी जाएंगे तो मास्क आवश्यक रूप से पहनेंगे तथा इस संबंध में अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, एवं कोरोना वारियर्स को प्रतिदिन अपने वार्ड में भ्रमण कर गांधीवादी तरीके से समझाईश कर विनम्रता के साथ मास्क पहनने एवं कोरोना से बचाव हेतु एहतियाती उपाय अपनाने हेतु जागरूक करने को कहा।

उन्होने कहा कि नो मास्क नो एन्ट्री की कड़ाई से पालना करने पर ही महामारी पर लगाम के साथ साथ मौसमी बिमारीयों से भी बचाव हो सकेगा। कार्यक्रम के दौरान उन्होने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कोरोना वारियर्स को कोरोना महामारी के दौरान फेस मास्क पहनने तथा अपने परिवार, संबंधियों तथा मित्रों को भी मास्क के प्रयोग के लिए प्रेरित करने तथा स्वस्थ दौसा स्वस्थ राजस्थान एवं स्वस्थ भारत के लिए मजबूत कड़ी के रूप में कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार विडियो कांफ्रेसिंग, अन्य प्रचार प्रसार के माध्यमों से कोरोना के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। उन्होने कहा कि जीवन अमूल्य है, यह हमे सोचना और समझना होगा। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री राजस्थान सरकार ममता भूपेश, दौसा विधायक मुरारी लाल मीना, बांदीकुई विधायक जी आर खटाना सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित थे।

No comments