ब्रेकिंग न्‍यूज

कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन : मास्क पहनने के लिये समझाईश होगी, नहीं पहनने वालों पर जुर्माना भी लगेगा- आयुक्त, नगर निगम ग्रेटर


नगर निगम आयुक्त ने जवाहर सर्किल पर मास्क बांटे और समझाईश की 

जयपुर, 17 अक्टूबर। कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिये नगर निगम ग्रेटर जयपुर एवं हैरिटेज द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं, ताकि लोग मास्क पहने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे। इसी कड़ी में शनिवार को सुबह आयुक्त एवं प्राधिकारी नगर निगम ग्रेटर जयपुर दिनेश कुमार यादव ने जवाहर सर्किल पर घूमने आने वाले लोगों को मास्क वितरित किये और उनसे अपील की कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक मास्क अनिवार्य रूप से लगाये। उन्होंने छोटे बच्चों को मास्क पहनाया और उन्हें बताया कि कोरोना से बचाव के लिये मास्क लगाये और सामाजिक दूरी का पालन करें। इस दौरान उन्होंने युवाओं एवं वृद्वजनों को भी मास्क वितरित किये। 

उन्होंने कहा कि निगम द्वारा लगातार अभियान चलाकर लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रति सचेत किया जा रहा है। लोग मास्क पहने इसके लिये समझाईश अभियान लगातार चल रहा है। उन्होंने कहा कि समझाईश के बावजूद भी यदि लोग बिना मास्क के मिले तो उन पर जुर्माना लगाया जायेगा। इस दौरान उपायुक्त मालवीय नगर सुरेश चौधरी एवं उपायुक्त जगतपुरा जोन ममता नागर सहित निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

बाईक रैली और पैदल मार्च से किया जागरूक

कोरोना जागरूकता के लिये आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में बनीपार्क स्थित डी पार्क में सिविल लाईन जोन के कर्मचारियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बताये गये एवं मास्क वितरित किये गये। इसी प्रकार झोटवाड़ा रोड़, पीतल फैक्ट्री, बनीपार्क आदि क्षेत्रों में कोरोना जागरूकता के लिये पैदल मार्च तथा खासाकोठी से सिविल लाईन जोन कार्यालय तक बाईक रैली का आयोजन किया गया।

No comments