मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय : जनजाति कल्याण की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जोधपुर में अतिरिक्त आयुक्त कार्यालय खोलने की मंजूरी
जयपुर, 14 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण के लिए जोधपुर में अतिरिक्त आयुक्त (चतुर्थ) जनजाति क्षेत्र विकास विभाग (माडा) कार्यालय खोलने की मंजूरी दी है। श्री गहलोत ने इस कार्यालय के लिए 8 नए पद सृजित करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी है।
गौरतलब है कि विश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जोधपुर संभाग में जनजाति वर्ग के पिछडेपन का अध्ययन कर इसे प्रदेश के अन्य क्षेत्र के बराबर लाने के उद्देश्य से जनजाति विकास योजनाओं के गहन पर्यवेक्षण तथा प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने यह कार्यालय खोलने तथा इसके लिए अतिरिक्त आयुक्त (आरएएस), सहायक सांख्यिकी अधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार तथा सूचना सहायक के एक-एक पद तथा कनिष्ठ सहायक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के दो-दो पद सृजित करने की मंजूरी दी है।
No comments