सीनियर व जूनियर रेजीडेंट चिकित्सकों की सेवाएं प्रदेश के सभी चिकित्सालयों में ली जा सकेंगी
जयपुर, 10 अक्टूबर। कोविड-19 की परिस्थिति को देखते हुए प्रदेश के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में कार्यरत रेजीडेंट व सीनियर रेजीडेंट चिकित्सकों को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल व माइक्रोबॉयोलॉजी लैब में प्रेक्टिल एक्सपीरियंस लेना आवश्यक होगा।
इस सबंध में प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा ने आदेश जारी किए है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा महाविद्यालयों के प्राचार्य व नियंत्रक अपने यहां कार्यरत सभी रेजीडेंट की सेवाएं रोटेशन के आधार पर आठ सप्ताह के लिए महाविद्यालय से सबंधित कोविड हॉस्पिटल व अन्य चिकित्सा संस्थान में ले सकते है। इसके अतिरिक्त राज्य के किसी भी सामान्य चिकित्सालय, माइक्रोबॉयोलॉजी लैब व सैटलेलाइट अस्पतालों में भी सीनीयर व जूनियर रेजीडेंट चिकित्सों की सेवाएं ली जा सकेंगी।
प्रमुख शासन सचिव के अनुसार रेजीडेंट व सीनीयर रेजीडेंट की ऎसी सेवाओं को उनके पाठ्यक्रम का हिस्सा माना जाएगा।
No comments