ब्रेकिंग न्‍यूज

राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना की 6वीं स्टेरिंग कमेटी की बैठक : परियोजना के द्धितीय फेज के प्रस्ताव बनाकर केन्द्र सरकार को भिजवाये - मुख्य सचिव


जयपुर, 26 अक्टूबर। राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना की 6वीं स्टेरिंग कमेटी की बैठक मुख्य सचिव श्री राजीव स्वरूप की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

मुख्य सचिव ने राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना के द्वितीय फेज के प्रस्ताव बनाकर केन्द्र सरकार को भिजवाने के निर्देश दिये जिस पर वित्त विभाग द्वारा सैद्धान्तिक सहमति दी जा चुकी है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को किसान उत्पादक कंपनी (F.P.C) को परियोजना बन्द होने के बाद भी कार्यशील रखने के लिए सभी जिला उपनिदेशक कृषि विस्तार को निर्देशित किया।

उन्होंने राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना में कृषि, पशुपालन, ग्राउन्ड वाटर, वाटरशैड़,सतही जल पर इस परियोजना के तहत किये गये कार्यो, भौतिक लक्ष्य एवं अर्जित की गई गतिविधियों की समीक्षा की।

मुख्य सचिव ने विडियों क्रांन्फ्रेसिंग द्वारा अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) श्री निरंजन आर्य, शासन सचिव जल संसाधन विभाग श्री नवीन महाजन, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग शासन सचिव श्री राजेश यादव, एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन परियोजना से किये गये कार्यो की जानकारी ली।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना के तहत राज्य के 17 जिलों के 17 कलस्टरों के 785 राजस्व गांवो के 2 लाख 76 हजार 827 हैक्ट्रेयर एरिया को सम्मलित कर लघु एवं सीमांत कृषकों को इस परियोजना के तहत जोडा गया है।

बैठक में परियोजना निदेशक श्री अभिमन्यु कुमार ने परियोजना के तहत आंवटित लक्ष्य, आर्जित की गई उपलब्धियों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री कुंजी लाल मीणा, कृषि आयुक्त श्री ओमप्रकाश, उद्यान विभाग के आयुक्त, श्री यज्ञमित्र देव संयुक्त निदेशक कृषि श्री वी.पी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

No comments