पिंकसिटी प्रेस क्लब का 29वां स्थापना दिवस समारोह : राज्य सरकार पत्रकारों के हितों के लिए प्रतिबद्ध, पत्रकारों के समस्त प्रकरणों का निस्तारण - आयुक्त, सूचना एवं जनसम्पर्क
जयपुर, 22 अक्टूबर। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त श्री महेन्द्र सोनी ने कहा की राज्य सरकार पत्रकारों के हितों के प्रति सजग और प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा पत्रकारों के लगभग सभी प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जा रहा है। श्री सोनी ने यह बात गुरूवार को यहां पिंकसिटी प्रेस क्लब के 29वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में कही।
समारोह में राजस्थान आवासन मण्डल के आयुक्त श्री पवन अरोड़ा भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
समारोह मे सूचना एवं जनसम्पर्क अयुक्त श्री सोनी ने उपस्थित मीडिया के लोगों से कोरोना महामारी के संक्रमण काल में पत्रकारिता की बखूबी भूमिका का निर्वहन करते हुए मानव जाति की रक्षा करने का आव्हान किया। श्री सोनी ने उपस्थित पत्रकारों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाने जा रहे कोरोना जनजागृति अभियान में व्यक्तिगत रूप से सम्मिलित होकर इस पावन यज्ञ में शमिल हों।
उन्होंने पिंकसिटी प्रेस क्लब को पत्रकारिता के लिए एक लाइट हाउस बताते हुए कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान और उसके बाद पत्रकारों के सभी बकाया बिलों का भुगतान किया है।
राजस्थान आवास मण्डल के आयुक्त श्री पवन अरोडा ने पत्रकारों की विभिन्न भूमिकाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पत्रकार बेहतरीन आंकडे़, विश्लेषण, ग्राफिक प्रदर्शन के साथ अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करता है जो पत्रकारिता के प्रति पत्रकार की प्रतिबद्धता को अभिव्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की आवास योजना के संबंध के आ रही कठिनाईयों को दूर करने में मण्डल हर सम्भव सहयोग प्रदान करेगा।
पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री मुकेश मीना ने अपने स्वागत उद्बोधन में वरिष्ठ पत्रकारों की पेन्शन में वृद्धि तथा अधिस्वीकरण में सरलता के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पत्रकार हर परिस्थितियों में बेखौफ रहकर अपने कार्यों को अंजाम देते रहते हैं।
फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन
इससे पहले सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग एवं राजस्थान आवसन मण्डल के आयुक्तों ने कोरोना संक्रमण काल के दौरान आम जीवन की विभिन्न स्थितियों को अभिव्यस्त करती फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। डी पी आर आयुक्त श्री सोनी ने प्रदर्शनी में एक मूक पक्षी की वेंटीलेटर पर लेटी एक पक्षी की तस्वीर पर लिखा - मूक प्राणियों में भी जीवन है। इन्हे भी बचायें.....।
समारोह में प्रिन्ट मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के बेस्ट रिपोर्टर, बेस्ट वीडियो जर्नेलिस्ट, बेस्ट काटूर्निस्ट एवं एक्सीलेन्ट जर्नलिस्ट अवार्ड की भी घोषणा की गई । यह पुरस्कार शुक्रवार को प्रदान किये जाएंगे। समारोह में नृत्य गुरू पं. राजेन्द्र राव तथा उद्घोषिका प्रीती सक्सेना को सम्मानित भी किया।
समारोह के आरम्भ में पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री मुकेश मीना एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने अतिथियों का माला पहना कर और मोमेन्टो प्रदान कर स्वागत किया। इस अवसर पर रंगीलो राजस्थान ग्रुप के द्वारा चरी, चिरमी, घूमर, कालबेलिया नृत्य की मनोहरी प्रस्तुति दी गई।
No comments