बैकलॉग पदों पर नियुक्ति के लिए कनिष्ठ सहायक के 29 पदों के अस्थाई सृजन को मंजूरी
जयपुर, 7 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बैकलॉग के पदों पर नियुक्ति देने के लिए कनिष्ठ सहायक के 29 अतिरिक्त पद अस्थाई रूप से सृजित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।
श्री गहलोत की इस स्वीकृति से राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग में बैकलॉग के पदों पर कनिष्ठ सहायक भर्ती-2018 की रिजर्व लिस्ट से चयनित किए गए अनुसूचित जाति के 9 एवं जनजाति वर्ग के 20 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिया जाना संभव हो सकेगा।
No comments