जयपुर नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव 2020 : नगर निगम चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक
जयपुर, 19 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) एवं जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने सोमवार को जयपुर नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव 2020 के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था के सम्बन्ध में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली।
श्री नेहरा के चैम्बर में हुई इस बैठक में डीसीपी पश्चिम श्री प्रदीप मोहन, डीसीपी पूर्व श्री राहुल जैन, डीसीपी उत्तर श्री राजीव पचार एवं डीसीपी दक्षिण श्री मनोज चौधरी शामिल हुए। बैठक में मतदान दिवस पर विभिन्न मतदान केन्द्रों एवं बूथों पर पुलिस डिप्लॉयमेंट प्लान, मतदान दिवसों पर शहर की यातायात व्यवस्था, मतदान दलों की रवानगी, परिवहन व्यवस्था, स्ट्रांगरूम सुरक्षा, मतगगणना दिवस पर राजस्थान कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिन्न पक्षों पर विचार-विमर्श किया गया। निर्वाचन के लिए एरिया मजिस्टे्रट, सेक्टर मजिस्टे्रट और जोनल मजिस्टे्रट सम्बन्धी व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में भी पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी गई।
No comments