ब्रेकिंग न्‍यूज

नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव 2020 : चुनाव प्रशिक्षण से अकारण अनुपस्थित कार्मिक कार्यवाही के लिए तैयार रहें - जिला निर्वाचन अधिकारी


जयपुर, 16 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) एवं जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने जयपुर नगर निगम हेरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव 2020 के अन्तर्गत जयपुर शहर एवं उपखण्ड स्तर पर दिए जा रहे चुनाव प्रशिक्षणों से अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ विशेष प्रशिक्षण में शामिल नहीं होने पर सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए है। साथ ही यहां-वहां से अकारण ही सिफारिश करवाकर चुनाव ड्यूटी कटवाने का प्रयास करने वाले कार्मिकों को भी चेताया है। 

शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों के साथ नगर निगम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए श्री नेहरा ने यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण बूथों की संख्या दो गुनी से अधिक हो जाने के कारण जयपुर नगर निगम के चुनाव व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराए जाने के लिए पर्याप्त कार्मिकों की आवश्यकता है। लेकिन बडे़ खेद का विषय है कि इस संवैधानिक दायित्व और आवश्यकता के समय भी कई कार्मिक चुनाव प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे हैं। ऎसे सभी कार्मिकों को अंतिम अवसर देते हुए विशेष प्रशिक्षण में शामिल होने के निर्देश दिए जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थितियों के कारण चुनाव ड्यूटी से असमर्थ कार्मिकों के मामले में नियमानुसार राहत दी जा रही है लेकिन अकारण या बिना पर्याप्त कारण के चुनाव ड्यूटी निरस्त कराने के लिए आवेदन जिला कलक्ट्रेट पहुंंच रहे हैं। ऎसे कार्मिक भी कार्यवाही के लिए तैयार रहें। 

श्री नेहरा ने मुख्यालय पर विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों में भी अतिरिक्त नियोजित व्यक्तियों की सूचना संकलित कर उन्हें मतदान दलों में लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही प्रकोष्ठों में ड्यूटी लगने के बावजूद अनुपस्थित कार्मिकों को भी मतदान दलों में लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा एक हजार महिला कार्मिकों को भी चुनाव प्रशिक्षण दिलाए जाने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारियों को सौंपे गए दायित्वों की प्रगति एवं तैयारियों की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने सभी अधिकारियों को 19 अक्टूबर को बड़ी संख्या में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने की संभावना को देखते हुए इसकी तैयारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में मतदान दल, मतगणना दल, उनके प्रशिक्षण, कानून व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, मतदान दल पहचान पत्र, वीडियोग्राफी, डेटा संकलन, रसद सम्बन्धी व्यवस्था, मतदान दल रवानगी व्यवस्था, मतदान केन्द्र व्यवस्था, कोविड गाइडलाइन के अनुसार चुनाव प्रक्रिया के हर स्तर पर किए जाने वाली व्यवस्थाओं, स्ट्रांग रूम व्यवस्था सहित अन्य विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक का संचालन उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री पुरूषोत्तम शर्मा ने किया। बैठक में सभी अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी शामिल हुए।

No comments