ब्रेकिंग न्‍यूज

नगर निगम जयपुर हेरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव 2020 : जिले में सभी कार्मिकों के समस्त प्रकार के अवकाश पर रोक


जयपुर, 13 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) एवं जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर जयपुर नगर निगम हेरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव 2020 सम्बन्धी निर्वाचन कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिले में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाश पर तुरन्त प्रभाव से रोक लगा दी है।

आदेश के अनुसार विशेष परिस्थितियों में कार्मिक द्वारा कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) कार्यालय के कार्मिक प्रकोष्ठ से अनुमति प्राप्त करके ही अवकाश का उपभोग किया जा सकेगा। आदेश की अवहेलना करने पर कार्यालयाध्यक्ष एवं सम्बन्धित कार्मिक के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। आदेशानुसार जिले में कार्यरत समस्त राजकीय कार्यालयों में कार्यालयाध्यक्षों को नगर निगम चुनाव सम्पन्न होने तक अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खुले रखने के लिए कहा गया है। साथ ही सामान्य कार्य दिवस एवं अवकाश के दिवसों में भी कार्यालय समय से पूर्व एवं पश्चात् भी निर्वाचन सम्बन्धी डाक प्राप्त करने की व्यवस्था रखने को कहा गया है।

No comments