पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव-2020 : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में हुआ 83.69 फीसद मतदान, चुनाव आयुक्त ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए मतदाताओं के प्रति जताया आभार
जयपुर, 6 अक्टूबर। राज्य की 33 पंचायत समितियों की 942 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के लिए मंगलवार को तीसरे चरण के चुनाव में 83.69 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सर्वाधिक मतदान जैसलमेर जिले की जैसलमेर पंचायत समिति में हुआ, जहां सर्वाधिक 92.14 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। गौरतलब है कि कुल 975 पंचायत समितियों में से 32 सरपंच निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जबकि जयपुर की कोटखावदा पंयाचत समिति की बल्लूपुरा ग्राम पंचायत में किसी भी व्यक्ति द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत नहीं करने के कारण वहां चुनाव नहीं हुए।
आयुक्त श्री मेहरा ने बताया कि पिछले दो चरणों की तरह ही तीसरे चरण में भी मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया। उन्होंने बताया कि अजमेर की सरवाड पंचायत समिति में 83.59 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। अलवर की मुंडावर पंचायत समिति में 84.53, थानागाजी में 83.67, बाड़मेर की शिव पंचायत समिति में 90.44, बाड़मेर के धनाउ में 91.69, भीलवाड़ा की हुर्डा में 86.32, बीकानेर की बज्जू (बज्जू खालसा) पंचायत समिति में 86.40, लूणकरणसर में 88.22, चूरू की चूरू पंचायत समिति में 88.40, दौसा जिले की रामगढ़ पचवारा पंचायत समिति में 84.36, सिकंदरा में 83.52 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
आयुक्त ने बताया कि जयपुर जिले की जमवा रामगढ़ पंचायत समिति में 84.71, कोटपुतली में 85.65 व कोटखावदा में 85.12 फीसद मतदान हुआ। जैसलमेर जिले की जैसलमेर पंचायत समिति में 92.14, नाचना में 90.77, सांकडा में 90.82, जालौर जिले की भीनमाल पंचायत समिति में 69.23, चितलवाना में 85.64, झुंझनूं की सिंघाना में 82.01, मंडावा में 80.90 और पिलानी में 81.42 प्रतिशत मतदान हुआ। जोधपुर की धावा में 82.83 प्रतिशत, घंटीयाली में 91.16, लूणी में 73.52, करौली की हिंडौन में 83.23 प्रतिशत, नागौर जिले की मकराना पंचायत समिति में 82.11, रियान में 85.12, प्रतापगढ़ की छोटी सादड़ी में 85.76, सुहागपुरा में 89.78, सीकर की धोद पंचायत समिति में 83.87, उदयपुर जिले की गोगुंदा पंचायत समिति में 79.11 और सायारा में 71.39 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
26 लाख 522 मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल
चुनाव आयुक्त ने बताया कि दूसरे चरण में मतदाताओं ने पहले चरण के मुकाबले कहीं ज्यादा जोश और उत्साह के साथ मतदान किया। जहां प्रथम चरण में राज्य भर में 83.50 फीसद, दूसरे चरण में 84.67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचलों में मतदान के लिए सुबह से लंबी कतारें देखी गई। सुबह 10 बजे तक प्रदेश भर में 19.27 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 12 बजे मतदान का प्रतिशत 38.81 तक पहुंच गया। दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 67.23 तक जा पहुंचा और शाम बजे 5.30 बजे 82.07 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे। प्रदेश भर में तीसरे चरण में कुल 83.69 फीसद मतदान सम्पन्न हुआ। कुल 31 लाख 87 हजार 585 मतदाताओं में से 26 लाख 522 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
‘सुरक्षित चुनाव‘ के लिए आयुक्त ने जताया आभार
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने कोरोना के सभी प्रोटोकल की पालना करते हुए ‘सुरक्षित चुनाव‘ के लिए सभी मतदाताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के सहयोग से और संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कार्मिकों के समर्पण की भावना से तीसरे चरण के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो सके हैं। उन्होंने सकारात्मक सहयोग के लिए मीडिया के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त किया।
No comments