ब्रेकिंग न्‍यूज

जयपुर नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव 2020 : जयपुर नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर के सभी 250 वार्डों के लिए निर्वाचन की लोकसूचना जारी, पहले दिन 3 नाम निर्देशन पत्र हुए दखिल



- जयपुर नगर निगम हेरिटेज में एक अभ्यर्थी द्वारा दो नाम निर्देशन पत्र दाखिल 

- जयपुर नगर निगम ग्रेटर में एक अभ्यर्थी द्वारा एक नाम निर्देशन पत्र दाखिल 

जयपुर, 14 अक्टूबर। जयपुर नगर निगम हेरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव 2020 के लिए निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को नगर निगम जयपुर हैरिटेज के सभी 100 एवं ग्रेटर के 150 वार्डाें के लिए निर्वाचन अधिकारियों द्वारा लोक सूचना का प्रकाशन कर दिया गया है। यह सूचना आरओ कार्यालय सहित सभी सुसंगत स्थलों पर चस्पा भी कर दी गई है। बुधवार को कुल 3 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। जयपुर नगर निगम हेरिटेज के वार्ड संख्या 34 में एक ही अभ्यर्थी द्वारा दो नाम निर्देशन पत्र एवं जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड संख्या 43 में एक अभ्यर्थी द्वारा एक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया। 

श्री नेहरा ने बताया कि सभी निर्वाचन अधिकारी कार्यालयों में 19 अक्टूबर, सोमवार तक प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक (18 अक्टूबर रविवार को छोड़कर) नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। इन नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 अक्टूबर को प्रातः 10:30 बजे से की जाएगी। अभ्यर्थिता 22 अक्टूबर को अपराह्न 3 बजे तक वापस ली जा सकेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव चिन्हों का आवंटन 23 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। आवश्यक होने पर मतदान प्रथम चरण के लिए 29 अक्टूबर को प्रातः 7:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक एवं द्वितीय चरण के लिए 1 नवम्बर को प्रातः 7:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक होगा। दोनों चरणों में हुए मतदान की मतगणना मंगलवार, 3 नवम्बर को प्रातः 9 बजे से होगी। 

महापौर का चुनाव

श्री नेहरा ने बताया कि महापौर के लिए लोक सूचना 4 नवम्बर को जारी होगी। नाम निर्देशन पत्र 4 नवम्बर से 5 नवम्बर तक प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 6 नवम्बर को प्रातः 10:30 बजे से होगी। अभ्यर्थिता 7 नवम्बर को अपराह्न 3 बजे तक वापस ली जा सकेगी। इसके तुरन्त बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। मतदान 10 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगा एवं इसके तुरन्त बाद मतगणना होगी।

No comments