प्रथम कटौती तथा प्रीमियम बढ़ाने का विकल्प लेने वाले कार्मिक घोषणा पत्रों की हार्ड कॉपी 20 अक्टूबर तक उपलब्ध कराएं
जयपुर, 9 सितम्बर। जयपुर जिले के जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण एवं सचिवालय स्थित राज्य बीमा एवं प्रावधायी कार्यालयों में राज्य बीमा योजना के अन्तर्गत 1 अप्रैल, 2020 से परिवर्तित राज्य बीमा प्रीमियम स्लेब के अनुसार प्रथम कटौती तथा प्रीमियम बढ़ाने का विकल्प लेने वाले कार्मिकों तथा प्रथम कटौती करवाने वाले कार्मिक ऑन-लाइन प्रस्तुत घोषणा पत्रों की हार्ड कॉपी संभाग के अधीनस्थ जिला कार्यालयों में 20 अक्टूबर तक उपलब्ध करवा सकते हैं।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, जयपुर संभाग-प्रथम के अतिरिक्त निदेशक श्री संतोष अमिताभ ने बताया कि कार्मिक अपने आहरण एवं वितरण अधिकारी के माध्यम से एस.आई.पीएफ. पोर्टल पर प्रस्तुत प्रथम अथवा अधिक कटौती की हार्ड-कॉपी 20 अक्टूबर तक आवश्यक रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें, जिससे राज्य बीमा पॉलिसी एवं अधिक जोखिम वहन करने की कार्यवाही की जा सके।
No comments