खान एवं भू-विज्ञान विभाग में कार्यालय सहायक के 195 छाया पदों के सृजन को मंजूरी
जयपुर, 2 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने खान एवं भू-विज्ञान विभाग में कार्यालय सहायकों के 195 छाया पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
श्री गहलोत के इस निर्णय से विभाग में वर्कचार्ज के स्वीकृत पदों में से अर्हता पूर्ण कर नियमित होने के बाद कनिष्ठ लिपिक से पदोन्नत हुए वरिष्ठ लिपिकों को कार्यालय सहायक के पद पर भी प्रमोशन का लाभ मिल सकेगा। मुख्यमंत्री ने यह स्वीकृति इस आधार पर दी है कि जैसे-जैसे कार्मिक सेवानिवृत्त अथवा उच्च पदों पर पदोन्नत होते जाएंगे, उनके पद भी समाप्त होते जाएंगे, जिससे कि पूर्व में स्वीकृत मूल कैडर पदों की नियुक्तियां एवं पदोन्नति प्रभावित नहीं हो सके।
No comments